हरियाणा

एनसीबी हरियाणा का संकल्प- नशा तस्करों के लिए सलाखों के अतिरिक्त नहीं कोई विकल्प  

फरीदाबाद (हितेश सचदेवा)। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख श्री ओपी सिंह साहब के दिशानिर्देशों और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार साहब के मार्गदर्शन में फरीदाबाद में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 94वां और 95वां जागरूकता कार्यक्रम किया गया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा आज साइकिल के साधन का प्रयोग करते हुए फरीदाबाद में भ्रमण कर रहे थे। वे फरीदाबाद के विभिन्न सेक्टरों से होकर गाँव गाँव पहुंचे और लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया। आज परमहंस वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी कलां में नशे के विरुद्ध कार्यक्रम किया। विद्यालय के निदेशक हुकम चंद की उपस्थिति में 350 विद्यार्थियों, 20 शिक्षकों और अन्य कर्मियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। विद्यालय के निदेशक हुकुम सिंह ने कहा कि यह अभियान तो प्रत्येक विद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय के लिए अति आवश्यक है और आज यह समय की मांग है। उन्होंने कहा कि यह एक ज्वलंत विषय है जिसका सबको मिलकर समाधान निकालना होगा। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल  ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि यद्यपि हरियाणा पुलिस और हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए उन्हें उनके वास्तविक स्थान तक पहुंचा रही है और इसका साक्ष्य यह है कि वर्ष 2023 में 3823 अभियोगों में 5460 नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा गया। जून 2024 तक 1653 अभियोगों में 2196 अपराधियों को कारागार का मार्ग दिखाया गया। हरियाणा में 102 नशा तस्करों की सम्पतियों पर बुलडोज़र चलाया गया है जबकि अभी 77 लोगों के विरुद्ध कड़े संज्ञान लिए जाने शेष हैं। तो भी नए लोगों को नशे की दलदल से बचाने के लिए जागरूकता कार्य्रकम करने अत्यावश्यक हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि सामान्य रूप से नशा कोई भी मनुष्य के लिए घातक होता है लेकिन प्रतिबंधित नशें तो मनुष्य को मृत्यु की ओर लेकर बढ़ते हैं। विभिन्न उदाहरण ओर गायन एवं कविताओं के माध्यम से विद्यार्थियों में एक नई ऊर्जा का संचार करते हुए उन्हें नशे से दूर रहने को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में शपथ ग्रहण करवाई गयी।

Translate »