हरियाणा

नशीला पदार्थ रखने के 2 आरोपी गिरफ्तार, 2 किलो 200 ग्राम डोडा/चूरापोस्त बरामद

कुरुक्षेत्र (संजय गुप्ता)। कुरुक्षेत्र पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए नशीला पदार्थ रखने के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में रवि व कर्णवीर वासीयान थेह-बनेडा जिला कैथल को गिरफ्तार करके उनके कब्ज़ा से 2 किलो 200 ग्राम डोडा/चूरापोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है। 

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक राजेश कुमार, ईएसआई बलवंत सिंह, मुख्य सिपाही नरेश कुमार, एसपीओ गुरमीत सिंह व गाड़ी चालक ईएसआई किरपाल सिंह की टीम अपराध तलाश मे सन्दीप चट्ठा पैट्रोल पम्प से आगे हाईवे 152 के फ्लाईओवर के पास मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि रवि व कर्णवीर वासीयान थेह-बनेडा जिला कैथल डोडा/चूरापोस्त बेचने का काम करते है । जो आज भी मोटरसाईकिल न0 एचआर-09-एच-0946 पर गांव भट्टमाजरा कट के पास किसी ग्राहक के इन्तजार में खड़े है । अगर गांव भट्टमाजरा कट पर पहुंच कर दोनों को काबू किया जाये तो उनके पास से भारी मात्रा में डोडा/चूरापोस्त मिल सकती है। मौका पर राजपत्रित अधिकारी श्री परमजीत सिंह डीएसपी पेहवा को बुलाया गया। पुलिस टीम को मिली गुप्त सुचना के आधार पर गांव भट्टमाजरा कट पहुंची। पुलिस टीम ने वहां पहले से खड़ी मोटरसाईकिल न0 एचआर-09-एच-0946 के के साथ दो लडकों को काबू करके उनका नामपता पूछने पर उन्होंने अपना नाम रवि व कर्णवीर वासीयान थेह-बनेडा जिला कैथल बताया। पुलिस टीम द्वारा राजपत्रित अधिकारी के सामने आरोपियों व उनकी मोटर साइकिल की तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 2 किलो 200 ग्राम डोडा/चूरापोस्त बरामद हुई । आरोपियों के खिलाफ थाना सदर पेहवा में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उप निरीक्षक सुखदेव सिंह ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया।

Translate »