रक्तदान और प्लेटलेट्स दान के लिए सदैव तत्पर डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने 173 बार रक्तदान के साथ 85 वीं बार दिए प्लेटलेट्स
कुरुक्षेत्र (संजय गुप्ता)। रक्तदान के क्षेत्र में वर्ष 1990 से कार्यरत डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने एक बार पुन: प्लेटलेट की मांग पर स्वेच्छा से पार्थ ब्लड बैंक में जाकर प्लेटलेट दिए। प्लेटलेट की मांग की सूचना प्राप्त होते ही वे सीधे पार्थ ब्लड बैंक पहुंचे और 173 बार रक्तदान के साथ 85 वीं बार प्लेटलेट्स दान किए। हरियाणा पुलिस के उप निरीक्षक और हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा रक्तदान और प्लेटलेट्स देने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। वर्ष 2024 में वे 3 बार रक्तदान और 5 बार प्लेटलेट दे चुके हैं। प्लेटलेट दान करते हुए डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि 30 नवंबर को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में स्थित महाविद्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए 9053115315 पर सम्पर्क करें।