नशीला पदार्थ रखने का आरोपी गिरफ्तार, 12 किलो 456 ग्राम चूरापोस्त बरामद
कुरुक्षेत्र (संजय गुप्ता) । जिला पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए नशीला पदार्थ रखने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला के मार्ग निर्देश में एन्टी नारकोटीक्स सैल की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप मे कमल राय वासी सोगरी जलालपुर जिला छपरा बिहार को काबू करके उसके कब्जा से 12 किलो 456 ग्राम चूरापोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 18 फरवरी को एन्टी नारकोटीक्स सैल के सहायक उप निरीक्षक प्रदीप सिंह, उप निरीक्षक राजपाल, मुख्य सिपाही सुनील कुमार, सिपाही दिनेश कुमार एसपीओ संजय कुमार व चालक सिपाही जसवंत की टीम अपराध तलाश के सम्बन्ध में पीपली चौंक पुल के पास मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि कमल राय वासी सोगरी जलालपुर जिला छपरा बिहार डोडा/चूरापोस्त बेचने का काम करता है। आरोपी ड्राईवर ट्रक नम्बर पीबी-13-जेड-5619 में सामान लोड करके यूपी, बिहार व झारखण्ड की तरफ से होते हुए पंजाब व हरियाणा आते-जाते समय डोडा/चूरापोस्त लाकर बेचता है। आज भी वह अपने ट्रक नम्बर पीबी-13-जेड-5619 मे झारखण्ड व बिहार से डोडा/चूरापोस्त लेकर आ रहा है । यदि नाकाबंदी करके कमल राय व उसके ट्रक की तलाशी ली जाये तो उसके पास से भारी मात्रा में डोडा/चूरापोस्त बरामद हो सकता है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने देवीलाल पार्क के पास नाकाबन्दी करके चैकिंग शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को मिली सूचना अनुसार ट्रक नम्बर पीबी-13-जेड-5619 आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम ने ट्रक में बैठे व्यक्ति को काबू करके उसका नामपता पूछने पर उसने अपना नाम कमल राय वासी सोगरी जलालपुर जिला छपरा बिहार बताया। मौका पर राजपत्रित अधिकारी श्री रणधीर सिंह डीएसपी लाडवा को बुलाया गया। राजपत्रित अधिकारी के सामने पुलिस द्वारा आरोपी व उसके ट्रक की तलाशी लेने पर उसके कब्ज़ा से 12 किलो 456 ग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। आरोपी के विरुद्ध थाना सदर थानेसर में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।