यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों, लंबित चालान व साइबर फ्रॉड बारे किया जागरूक
कुरुक्षेत्र (संजय गुप्ता) । जिला पुलिस द्वारा यातायात नियमों के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए जिला यातायात पुलिस द्वारा जागरुकता अभियान चलाऐ जा रहे हैं। इसी कङी में बुधवार को डीएवी कॉलेज पेहवा में एनएनएस कैंप में जागरुकता सेमिनार का आयोजन किया गया।
एनएनएस कैंप में बच्चों को संबोधित करते हुए जिला ट्रैफिक कॉर्डिनेटर वीरेंद्र विक्रम ने कहा कि सङक हादसों पर अंकुश लगाने के लिए यातायात नियमो का पालन जरूरी है जिसमे युवा महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सडक दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा नुक्सान युवा वर्ग का हो रहा है। युवा वर्ग यातायात नियमों को अपने व्यवहार में अपनाकर तथा छोटी-छोटी आदतो को जीवन का हिस्सा बनाकर अपना व दूसरों का जीवन सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम अपने मोबाईल को कवर या स्क्रीन गार्ड लगाना नही भूलते उसी प्रकार दोपहिया वाहन पर चलते समय हमेशा हैल्मैट पहन कर रखें। मोबाईल या डिश टीवी का रिचार्ज समय पर करवाते हैं परन्तु बाईक या गाडी का इंशोरैन्स या पोलूशन सर्टिविकेट लेना अकसर भूल जाते हैं। हम बाजार, चौक चौराहे या कैन्टीन मे घण्टो बातचीत मे बिता सकते हैं पर रैडलाईट पर 2 मिन्ट रुकना मुश्किल लगता है। उन्होंने पेंडिंग चालान की गई गाइड लाइन बारे विद्यार्थियों को जागरूक किया तथा बताया कि छोटी छोटी बातों को अपने रोज के व्यवहार मे शामिल करके हर रोज बढ रहे सडक हादसों को कम किया जा सकता है।
सेमिनार के अन्त मे स्कूल स्टाफ ने सैमिनार मे आऐ हुऐ वक्ता का धन्यवाद किया। इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ के सहित काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे ।