विदेश भेजने के नाम पर करीब 12 लाख रुपये की धोखाधङी करने का आरोपी गिरफ्तार
कुरूक्षेत्र (संजय गुप्ता)। जिला पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना शहर थानेसर की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोप में नवीन उर्फ़ सिट्टू वासी जुलाना जिला जींद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 16 फरवरी 2025 को जनकराज शर्मा वासी निसंग जिला करनाल ने थाना शहर थानेसर पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने परिवार के साथ विदेश जाना चाहता था। इसके लिए उसने मास्को इमिग्रेशन कुरुक्षेत्र के मालिक से बात की। उन्होंने कहा कि वो उसके परिवार को 17 लाख रुपये में वर्क वीजा पर विदेश कैनेडा भेज देंगे। उन्होंने कहा कि 12 लाख रुपये पहले और बाकी के पैसे बाद में देने होंगे। इसके बाद उसने आरोपियों के द्वारा दिए गये खातों में अलग-अलग किस्तों में कुल 12 लाख 50 हजार रूपये जमा करवा दिए। अब आरोपी ना तो उसे विदेश भेज रहे हैं और ना ही उसके पैसे वापस कर रहे हैं। बात करने पर उसको धमकियां देते हैं। जिसकी शिकायत पर थाना शहर थानेसर में धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज करके जांच की गई ।
दिनांक 21 फरवरी 25 को थाना शहर थानेसर के अंतर्गत सैक्टर-7 चौंकी प्रभारी उप निरीक्षक कृष्ण कुमार, तेजबीर सिंह व मुख्य सिपाही दीपक कुमार की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रूपए की धोखाधड़ी करने के आरोपी नवीन उर्फ़ सिट्टू वासी जुलाना जिला जींद को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से 5 हजार रुपये बरामद किये गये। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया।