स्थानीय

वृक्षारोपण एवं पर्यावरण जागरण कार्यक्रम का आयोजन

नई दिल्ली| बाबरपुर क्षेत्र में सुभाष मुहल्ला स्थित कृष्णा पार्क में स्थानीय लोगों एवम डॉ. गोविंद नारायण सिंह न्यास के सौजन्य से वृक्षारोपण एवं पर्यावरण जागरण का आयोजन किया गया. न्यास के अध्यक्ष और भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश मंत्री नीरज तिवारी ने पार्क में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपनी पुरानी सँस्कृति को अपनाते हुए बृक्षों को देव तुल्य सम्मान देना चाहिए अपने घर, पड़ोस, खाली स्थान, पार्कों,में पेड़ लगाने और और उनकी सेवा करने की प्रविर्ती को नहीं बढ़ाएंगे तो आने वाले समय में हमारी आने वाली पीढ़ी को शुद्ध हवा, शुद्ध जल और शुद्ध भोजन भी नसीब नहीं होगा उन्होंने परम्परागत पीपल, बरगद, श्री फल, गूलर, तुलसी जैसे पौधों को ज्यादा से ज्यादा लगाने का आग्रह किया. ये पौधारोपण का कार्यक्रम हमेशा चलाते रहने के लिए जागरण अभियान चलाने पर बल दिया.इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों और स्कूली बच्चों ने भी पेड़ लगाए. सभी लोगों में एक एक पेड़ की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई.इस अवसर पर पर्यावरण की सुरक्षा के लिए संकल्प दुहराया गया. इस कार्यक्रम में कीर्ति जी,राजेश जी, रामशंकर जी, के. पी. सिंह माथुर, योगेश परासर जी, मुकेश शर्मा जी, राजेश कुमार, तीरथ मिश्रा ,मुन्ना पाठक शामिल हुए.

Translate »