स्थानीय

जयेन्द्र डबास ने रानीखेडा़ वार्ड में डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिए चलाया जागरूकता अभियान

नई दिल्ली।  दिल्ली विकास प्राधिकरण में सदस्य व पूर्व नेता सदन जयेन्द्र डबास ने रानीखेडा़ वार्ड की फ्रेंड्स एनक्लेव में डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिए जन स्वास्थय विभाग के कार्मीयों के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाया। इस अवसर पर उन्होंने मानसून के मौसम में डेंगू व मलेरिया कारण होने वाले बीमारियों की रोकथाम हेतु नारिकों से समर्थन देने का अनुरोध किया।जयेंद डबास ने कहा की घर की छत और आस-पास कबाड़ जैसे टूटे गमले, कप, बर्तन, टायर आदि खुले में ना छोड़े जिसमें बरसात का पानी जमा हो सकता हो। जिससे की डेंगू एवं चिकुनगुनिया फैलाने वाले मच्छर की रोकथाम की जा सके हैं। उन्होंने कहा कि इन रैलियों का मकसद इस संवेदनशील मौसम में स्तर्क रहकर मच्छरों की उत्पति को स्त्रोत पर रोकना है।  

Translate »