डिप्टी चेयरमैन सरोज बाला जैन ने वार्ड के 10 स्कूलों में ध्वजारोहण किया
नई दिल्ली। वार्ड 53 की लोकप्रिय निगम पार्षद सरोज बाला जैन ने अपने वार्ड के 10 स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर बोलते हुए सरोज बाला जैन ने कहा कि आज तक हमारे देश की आजादी बिना जम्मू कश्मीर के कुछ अधूरी लगती थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धारा 370 के 370 टुकड़े कर के पूरी कर दी। माँ भारती का भाल जो कि कश्मीर कहलाता है अब पहले से अधिक प्रभावी एवं सुंदर लग रहा है। इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व निगम पार्षद अनेश कुमार जैन ने कहा कि आज संकल्प और स्मरण दिवस भी है, आज हमें स्मरण करना होगा कि इस आजादी को पाने के लिए हमारे लाखों पूर्वजों ने अपने प्राण बलिदान किए। हम यह भी संकल्प करें कि उनके प्राणों के बलिदान की तुलना में हम देश के लिए क्या-क्या कर सकते हैं। सभी स्कूलों में बच्चों ने देश भक्ति से सज्जित बहुत सुंदर-सुंदर प्रभावी कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया। निगम पार्षद ने कई बच्चों के कार्यक्रम से खुश होकर बच्चों को नगद पुरस्कार भी दिया। ध्वजारोहण में भाजपा कार्यकर्ता दिनेश शर्मा, सुरेन्द्र, धरमबीर, सुनील, विजय, बिजेंद्र, देवेन्द्र सिंह, सतीश, सजंय, नवीन, जगदीश, संजय दुआ, जयभगवान आदि उपस्थित थे।