दिव्यांग बच्चों के लिए रेट्रोफिटेड स्कूटर अवेयरनेस राइड का आयोजन
नई दिल्ली। ग्रुप ऑफ स्पेशल पीपल (जी.एस.पी.) द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए दिल्ली के राजपथ से अलवर तक रेट्रोफिटेड स्कूटर द्वारा फ्रीडम एक्सेसिबल अवेयरनेस राइड का आयोजन गुलफाम अहमद ने किया। जिसे प्रसिद्ध सिंगर, एक्ट्रेस, ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट अर्पिता बंसल, नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा, दिल्ली हाईकोर्ट के एडवोकेट संजय शर्मा ने झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की। इस अवसर पर सैकड़ों दिव्यांग अपनी अपनी बाइक राइड कर कर अलवर को रवाना हो गए हर बाइक पर तिरंगे झंडे लगे हुए थे।
इस अवसर पर अर्पिता बंसल व परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि हमें दिव्यांग बच्चों की हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी के अपने ही बलबूते पर यह लोग कोई ना कोई ऐसा कार्यक्रम करते रहते हैं जिसमें समाज को एक नई राह मिलती है और समाज के लोगों को भी चाहिए इनका हर जगह मान सम्मान करें।
गुलफाम अहमद ने कहा कि हमने इसकी शुरुआत यह सोचकर की थी के लोग अपने मित्रों के साथ घूमने फिरने जाते हैं मगर दिव्यांग को कि जहां बात आती है तो वह उन्हें नहीं साथ लेकर जाते हमने फिर जीएसपी परिवार का गठन किया जो ऐसे बच्चों को जगह.जगह घूम आती है।
इस अवसर पर रेणुका लूथरा, जसविंदर सिंह सभरवाल, परमिंदर सिंह, उषा निश्चल, अरुण निश्चल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।