स्थानीय

जय प्रकाश ने डेंगू और मलेरिया रोधी माह के समापन समारोह में हिस्सा लिया

नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश ने जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा पारीक भवन, रोशनारा रोड़ में आयोजित डेंगू और मलेरिया रोधी माह के समापन समारोह में हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्थायी समिति के सदस्य श्री रविंद्र कुमार, निगम स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ अशोक रावत, उपायुक्त, सुश्री वेदिता रेड्डी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर जय प्रकाश ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के लिये उत्तरदायी मच्छरों की रोकथाम के लिए सभी प्रयास किए जाते है। निगम कर्मचारी निरंतर घर-घर जा कर डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के लार्वा की जांच करने के साथ-साथ नागरिको को जागरूक भी करते है। इसी का परिणाम है कि उत्तरी दिल्ली के क्षेत्र में डेंगू के मरीजों की संख्या में कमी आई है। इस के साथ ही उन्होने निगरिकों से अपील कि की वे घर की छतों और आस-पास कबाड़ जैसे टूटे गमले, कप, बर्तन, टायर आदि खुले में ना छोड़े जिसमें बरसात का पानी जमा हो सकता हो। जिससे की डेंगू एवं चिकुनगुनिया फैलाने वाले मच्छर की रोकथाम की जा सके ।

Translate »