जयेंद डबास ने अनाधिकृत कालोनी फ्रेंड्स एन्क्लेव का निरीक्षण किया
नई दिल्ली। दिल्ली विकास प्राधिकरण में सदस्य व पूर्व नेता सदन, श्री जयेंद डबास ने आज वार्ड 36N रानीखेड़ा की अनाधिकृत कालोनी फ्रेंड्स एन्क्लेव का दौरा किया। श्री डबास नें सफाई कार्यों का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी। फ्रेंड्स एन्क्लेव के लोगों ने बताया कि स्ट्रीट लाइटें पिछले एक महीने से भी अधिक से बंद पड़ी हैं। बार बार 19123 पर शिकायत करने पर भी लाइटें ठीक नहीं की गई।श्री डबास ने लोगों को बताया की उन्होंने कई बार मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर अनाधिकृत कालोनियों की लाइटें ठीक कराने का अनुरोध किया। लेकिन सभी अनाधिकृत कालोनियों की लाइटें खराब पड़ी हैं।उन्होंने दिल्ली सरकार के पत्र संख्या WPC 3569/UC 1/UD/CP-0212955721-1627-1643/16.9.2016 के पत्र का हवाला देते हुए बताया के दिल्ली सरकार ने अनाधिकृत कालोनियों में लाइट लगाने का कार्य DSIDC को दिया हुआ है जो दिल्ली सरकार के अधीन आता है।DSIDC विभाग ने बिजली की प्राइवेट कंपनियों BSES/TPDDL का करीब 12करोड़ रुपए रोक रखा है जिसके कारण इन कंपनियों ने अनाधिकृत कालोनियों का मरम्मत का काम बंद कर दिया है।
निगम पार्षद श्री डबास ने स्वयं प्लास पेचकस लेकर इन लाइटों को ठीक किया और वहां के लोगों को कहा की दिल्ली सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है।और वह जनता के साथ खिलवाड़ कर रही है।केजरीवाल के बयान राजधानी का हरेक कोना होगा रौशन पर प्रतिक्रिया करते हुए श्री डबास ने कहा कि अनाधिकृत कालोनी की लाइटें केजरीवाल को पांच साल बाद याद आ रही हैं और वो भी नवंबर में ,अभी क्यों नहीं? केजरीवाल द्वारा हमेशा की तरह ये भी सिर्फ एक चुनावी जुमला है। केजरीवाल सरकार अनाधिकृत कॉलोनियों को पास नहीं होने दे रही है ऐवं यहां मूलभूत सुविधाएं नहीं दे रही है।आने वाले विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता इसका जवाब देने वाली है।पार्षद ने लोगों को आश्वास्त किया है कि भविष्य में भी लाइटों की कोई शिकायत आती है तो वे स्वयं ठीक करेंगे।इस मौके पर श्री नरेश डोगरा , परमजीत सिंह लाकड़ा,रामकिशन जाखड़,सत्यनारायण शर्मा,रामतीरथ हुड्डा,सुरेन्द्र दलाल, सुदरशन सैनी,धर्मेन्द्र दहिया,बिजेंद्र डबास व अन्य सैकड़ों स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।