शहीदों के लिए दिल्ली भाजपा ने किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
नई दिल्ली । दिल्ली भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आज दिल्ली प्रदेश पर्वतीय प्रकोष्ठ के संयोजक अर्जुन सिंह राणा की अध्यक्षता में उत्तराखंड राज्य जन आंदोलन के अमर शहीद आंदोलनकारियों के शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दिल्ली प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजू, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सिद्धार्थन, निगम पार्षद श्री बीर सिंह पंवार, प्रकोष्ठ के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्रीमती सत्येश्वरी जोशी, श्रीमती दमवंती रावत, श्री डेवेन एस खत्री, श्री गजेन्द्र सिंह रावत, श्रीमती रोशनी बिष्ट, श्री राकेश सिंह नेगी, श्री विनय श्रीवास्तव, श्री गोपाल रावत एवं श्री मयंक रावत सहित पर्वतीय प्रकोष्ठ के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए दिल्ली एवं उत्तराखण्ड भाजपा के प्रभारी श्री श्याम जाजू ने कहा कि आज हम उन वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां इकट्ठा हुए हैं जिन्होंने उत्तराखंड राज्य जनआंदोलन के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उन्होंने कहा कि देश व समाज को अपनी मिट्टी के लिए बलिदान देने वालों को कभी नहीं भूलना चाहिए। उत्तराखंड की धरती की तासीर ऐसी है कि जब भी वहां का व्यक्ति खुश होता है तो उत्तराखण्ड की जय बोलने से पहले भारत माता की जय बोलता है। उत्तराखण्ड के लोगों की देशभक्ति इसी बात से सिद्ध होती हैं कि वहां के हर तीसरे घर का बच्चा देश की सेना में भर्ती होकर सर्वोच्च बलिदान देता है। देशभक्ति, ईमानदारी, सुविचार उत्तराखंड के लोगों में वास करता है। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर, 1994 में उत्तराखण्ड में हुये आंदोलन में महिलाओं की अहम भूमिका थी। आज भी देश की राजनीति में भी महिलाओं का एक बड़ा योगदान है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड विकास की राह पर अग्रसर है।
प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सिद्धार्थन ने अपने संबोधन में कहा कि जब 2 अक्टूबर के दिन एक तरफ देश महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस की खुशियां मनाता हैं वहीं दूसरी तरफ उत्तराखण्ड के लोग राज्य के निर्माण पर शहीद हुये आंदोलनकारियों को याद करते हैं। उन्होंने कहा केन्द्र की मोदी सरकार उत्तराखण्ड के आंदोलनकारियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देगी। आने वाले दिनों में मोदी सरकार एक विकसित उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण करने के लिये प्रतिबद्ध है।
पर्वतीय प्रकोष्ठ के संयोजक श्री अर्जुन सिंह राणा ने कहा कि दिल्ली भाजपा पर्वतीय प्रकोष्ठ द्वारा हर वर्ष उत्तराखंड राज्य की शांतिपूर्ण तरीके से मांग को लेकर 2 अक्टूबर 1994 को शहीद हुये आंदोलनकारियों को याद करने के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है। 26वीं वर्षगांठ पर इस वर्ष भी हमारे प्रकोष्ठ द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर शहीद आंदोलनकारियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।