महाराजा अग्रसेन जयंती पर दस मंजिला सत्या अग्रवाल ब्लॉक का भूमि पूजन
नई दिल्ली। महाराजा अग्रसेन जयंती और शारदीय नवरात्रि शुभारंभ के अवसर पर महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट स्टडीज परिसर में सत्या अग्रवाल ब्लॉक का भूमि पूजन संपन्न हुआ।
उद्योगपति विनोद गर्ग द्वारा नींव की पहली ईंट रखे जाने के साथ ही विधि विधान से सत्या अग्रवाल के नाम से दस मंजिला, दसवें ब्लॉक का भूमि पूजन हुआ। इससे पहले वैदिक रीति से हवन के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में संजय गोयल सपत्नी उपस्थित। यह दिन जहां एक नई शुरुआत के रूप में दर्ज हुआ, वहीं उपस्थित जन को महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के गौरवपूर्ण 20 साल के सफर का हम सफर बनाने में सफल रहा। इस खूबसूरत सफर का अनुभव कराया चित्र प्रदर्शनी ने। लगभग 500 चित्रों में महाराजा अग्रसेन टेक्निकल एजुकेशन सोसायटी की शुरुआत से 20 साल की गौरवमय यात्रा के दर्शन हुए।
इस अवसर पर स्व.श्रीमती सत्या अग्रवाल के परिजन उपस्थित थे। शिक्षा की दृष्टि से आधुनिक सुविधाओं वाला यह ब्लॉक मेधावी, संघर्षशील सत्या अग्रवाल की स्मृति को सदा ताजा करता रहेगा। कार्यक्रम में संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. नंद किशोर गर्ग ने भावपूर्ण शब्दों में महाराजा अग्रसेन टेक्नोलॉजी की स्थापना के दो दशक पूरे होने पर सबको बधाई दी और सत्या अग्रवाल के बारे में बताया। चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन संस्थान के अध्यक्ष प्रेमसागर गोयल ने किया। प्रदर्शनी के चित्रों का संयोजन प्रो. एन.के. कक्कड़ और प्रो. आई एम कपाही द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सर्वश्री टी आर गर्ग, मोहन गर्ग, सुंदरलाल गोयल, एस. सी तायल, ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव, सतीश गुप्ता, एम.एल. गोयल, सतीश गर्ग उपस्थित रहे।