माँ हंसवाहिनी साहित्यिक मंच का प्रथम वार्षिकोत्सव एवं सम्मान सम्पन्न
नई दिल्ली | हिंदी भवन नई दिल्ली में माँ हंसवाहिनी साहित्यिक मंच द्वारा वरिष्ठ गज़लकार अहमद अली बर्की आज़मी की अध्यक्षता में मंच का वार्षिक उत्सव एवं सम्मान समारोह का सुन्दर आयोजन किया गया इस सुन्दर आयोजनक के मुख्य अतिथि रहे हिंदुस्तान के मशहूर गीतकार डॉ गोरख प्रसाद मस्ताना जी एवं अति विशिष्ट अतिथियों में हिंदुस्तान के मशहूर गीतकार डॉ अशोक मधुप जी ,वरिष्ठ साहित्यकार/गीतकार एवं अध्यक्ष कायाकल्प मंच, श्री नरेश शांडिल्य जी, वरिष्ठ साहित्यकार/दोहाकार,श्री अनिल मीत जी वरिष्ठ ग़ज़लकार,श्रीमती आशा त्रिपाठी जी, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं साहित्यकार,श्री महेंद्र शर्मा वरिष्ठ साहित्यकार , डॉ पूजा कौशिक जी, वरिष्ठ साहित्यकार। श्री जगदीश मीणा अध्यक्ष, माँ हंस वाहिनी साहित्यिक मंच रहे I सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने माँ शारदे के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित किये, सरस्वती वन्दना की श्रीमती शोभा सचान ने। कार्यक्रम के प्रथम सत्र (सम्मान समारोह) का शानदार संचालन किया संस्था की उपाध्यक्ष श्रीमती ममता लड़ीवाल ने। संस्था के अध्यक्ष श्री जगदीश मीणा ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया और महासचिव डॉ मनोज कामदेव ने संस्था की वार्षिक गतिविधियों की जानकारी दी। इसके पश्चात मंच पर आसीन सभी वरिष्ठ साहित्यकारों का माला, शॉल, और प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत व सम्मान किया गया। दिल्ली एनसीआर में कार्यरत सभी मुख्य साहित्यिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी अंगवस्त्र, माला और प्रतीक चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया, जिनमें शामिल रहे – रामकिशोर उपाध्याय, गुरचरन मेहता ‘रजत’, सुश्री वसुधा कनुप्रिया, कालीशंकर सौम्य, श्रीमती संगीता शर्मा अधिकारी, श्री असलम बेताब शैल भदावरी, सुरेश पाल ‘जसाला’, आशीष प्रकाश, श्री चंद्रमणि ब्रह्मदत्त, श्रीमती रीता पात्रा, सुश्री बबली वशिष्ठ।
इसके साथ ही पत्रकारिता के माध्यम से साहित्य के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान देने के लिए ट्रू मीडिया के संपादक श्री ओमप्रकाश प्रजापति, तीरथ राज यादव,अंजुम ज़ाफ़री, के बी एस प्रकाशन को संस्था की ओर से अंगवस्त्र, माला और प्रतीक चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया।
संस्था द्वारा 3 विशिष्ट सम्मान भी प्रदान किये गए। ‘युवा ग़ज़लकार 2019’ का सम्मान दिया गया ग़ज़लकार श्री पवन कुमार तोमर को। ‘युवा गीतकार 2019’ से सम्मानित किया गया गीतकार श्री प्रवीण कुमार पांडे ‘प्रज्ञार्थु’ को। साथ ही ‘युवा कहानीकार 2019’ का सम्मान दिया गया कहानीकार श्रीमती अंजू खरबंदा को। तीनों सम्मानित रचनाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सभी श्रोताओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ रचनाकारों – इंद्रजीत सुकुमार, हरियाणा गौरव सुनील शर्मा, श्रीमती मुस्कान शर्मा, दिलदार देहलवी, श्रीमती सुषमा शैली, श्री सुशील शैली, श्रीमती शिवानी शर्मा (जयपुर), श्रीमती दमयन्ती शर्मा, जगदीश भारद्वाज, महेंद्र मधुकर जी, श्री रामश्याम हसीन जी,विनोद परासर जी, श्रीमती रीता चुग जी,रणविजय श्रीवास्तव जी, मधुरेश शरण जी, ए एस अली खान जी एवं श्रीमती कुसुमलता पिण्डोरा जी का भी अंगवस्त्र एवं माला पहना कर सम्मान किया गया।
माँ हंसवाहिनी साहत्यिक मंच से जुड़े नए सदस्यों – श्रीमती भूपिंदर कौर, श्रीमती मुक्ता मिश्रा, श्रीमती मनीषा सक्सेना, श्रीमती प्रीति शुक्ला, श्रीमती भारती कालिया, श्रीमती विजयालक्ष्मी भट्ट व संज्ञा प्रस्नोति को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में वैज्ञानिक एवं साहित्यकार श्रीमती आशा त्रिपाठी जी द्वारा संपादित पुस्तक ‘विवेकानंद ज्योति’ का भी विमोचन हुआ।
इस अवसर पर हमेशा की तरह कवि एवं चित्रकार संजय कुमार गिरि ने अपना बनाया पेंसिल स्केच वरिष्ठ गीतकार डॉ अशोक मधुप, रामश्याम हसीन, असलम बेताब एवं श्रीमती मनीषा सक्सेना जी को भेंट किया।जिसकी सभी उपस्थित श्रोताओं ने प्रसंसा की I
संस्था के अध्यक्ष जगदीश मीणा, उपाध्यक्ष श्रीमती ममता लड़ीवाल, महासचिव डॉ मनोज कामदेव, मीडिया प्रभारी श्री संजय गिरि, कोषाध्यक्ष श्रीमती शोभा सचान, संगठन सचिव पीयूष कांति एवं सचिव श्री निर्देश पाबला जी ने अपनी कर्मठता एवं आतिथ्य सत्कार से आयोजन को पारिवारिक माहौल एवं भव्यता प्रदान की।जलपान के पश्चात कार्यक्रम का द्वितीय सत्र प्रारम्भ हुआ जिसका संचालन किया श्री निर्देश पाबला ने। मंचीय अतिथियों सहित सभागार में उपस्थित लगभग सौ कवियों ने उत्कृष्ट काव्य पाठ कर कार्यक्रम को नई ऊँचाइयाँ प्रदान की। क़रीब 5 घंटे तक चले इस भव्य एवं सफ़ल आयोजन में वक़्त का पता ही नहीं चला, कार्यक्रम अध्यक्ष आज़मी साहब के काव्य पाठ के बाद संस्था की ओर से श्री पीयूष कांति ने धन्यवाद ज्ञापित किया।