श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहीदी दिवस के नगर कीर्तन का नेशनल अकाली दल ने किया स्वागत
नई दिल्ली। श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष पर रमेश नगर बाबा अटल चौक से नगर कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में संगत के साथ-साथ स्कूली बच्चे भी शामिल थे कई जगह प्रसाद वितरित किया।
इस अवसर पर नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने अपने दल के सदस्यों के साथ कीर्ति नगर में नगर कीर्तन का स्वागत किया। परमजीत सिंह पम्मा ने कहा गुरु जी की शहादत ऐसी मिसाल है जो पूरी दुनिया में कहीं पर भी देखने को नहीं मिली इसीलिए गुरु जी को हिंद दी चादर कहलाने वाले नवें गुरु, गुरु तेग बहादुर को धर्म और आदर्शों के लिए शहीद होने वाले महापुरुषों में गिना जाता है। गुरु तेग बहादुर जी ने कश्मीरी पंडितों की मदद के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया था।
इस अवसर पर नगर कीर्तन कीर्ति नगर होते हुए मानसरोवर गार्डन सरस्वती गार्डन होते हुए रमेश नगर समाप्त हुआ।
इस अवसर पर नगर कीर्तन में गुरुदेव सिंह,सुरिंदर सिंह बिंद्रा,गुरमीत कमलजीत सिंह, नेशनल अकाली दल महिला विंग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रश्मीत कौर बिंद्रा,दिल्ली प्रदेश के परमजीत कौर संधू,गुरसिमरन कौर,रामप्यारी सहित अनेक सदस्यों ने नगर कीर्तन का स्वागत किया।