स्थानीय

प्रेम नगर में अनधिकृत कालोनियों का बिल पास होने पर बांटी गई मिठाइयां

नई दिल्ली। संसद में अनधिकृत कालोनियों के नियमितिकरण को लेकर पास हुये बिल की खुशी में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के पूर्व महापौर श्री आदेश गुप्ता के नेतृत्व में प्रेम नगर की अनधिकृत कालोनियों में रहने वाले लोगों ने एक-दूसरे के मिठाई बांटकर और आतिशबाजी कर खुशियां मनाई एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर भाजपा प्रेम नगर मंडल के सैंकड़ों कार्यकर्ता व स्थानीय निवासी उपस्थिति रहे।
देश गुप्ता ने कहा कि कई वर्षों के वनवास के खत्म होने के बाद आज अनधिकृत कालोनियों में रहने वाले लोगों ने असली दीवाली मनाई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ इच्छाशक्ति एवं केन्द्रीय नेतृत्व के कारण ही आज यह ऐतिहासिक फैसला जो कि कई वर्षों से लंबित था, पूर्ण हो सका है। उन्होंने कहा कि अनधिकृत कालोनियों में रहने वाले लोगों के लिये यह दिन किसी लम्बे वनवास के बाद उत्सव मनाने जैसा है।
श्री गुप्ता ने कहा कि अभी तक दिल्ली में जितनी भी सरकारें आई हैं चाहें वो कांग्रेस की सरकार हो या आम आदमी पार्टी की सभी ने अनधिकृत कालोनी में रहने वाले लोगों से सिर्फ वायदे किये हैं और उनके साथ वोट बैंक की राजनीति की है। आज तक किसी भी सरकार ने अनधिकृत कालोनियों में रहने वाले लोगों के लिये कोई कार्य नहीं किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार न होने के बावजूद हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कि अपने देशवासियों के प्रति चिंता एवं उनके लिये एक समान कार्य करने का उनका वादा कल के बिल पास होने से सत्य हो गया। उन्होंने कहा कि अब जल्द ही इन कालोनियों में रहने वाले लोगों को भी अधिकृत कालोनियों के समान मूलभूत सुविधायें तो प्राप्त होना शुरू ही हो जायेंगी साथ ही इनकी रजिस्ट्री होने पर इन्हें अपने मकानों का मालिकाना हक भी प्राप्त हो जायेगा। उन्होंने कहा कि कल संसद में बिल पास होने के बाद से ही सभी अनधिकृत कालोनीवासियों में खुशी की लहर है तथा सभी तहे दिल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी को धन्यवाद दे रहे हैं।

Translate »