स्थानीय

जितिन ने दिल्ली ही नहीं पूरे देश को गौरवान्वित किया: योगानंद

नई दिल्ली।दिल्ली देहात के युवा आज देश और विदेश में पदक जीतकर अपना लोहा मनवा रहे हैं। पहलवान जितिन राणा ने ताइवान में आयोजित एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में अंडर 15 में गोल्ड जीतकर दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है। ये विचार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. योगानंद शास्त्री ने रविवार को मुखमेल पुर गांव में आयोजित पहलवान जितिन राणा के अभिनंदन समारोह में व्यक्त किये। उन्होंने दिल्ली सरकार से आग्रह किया कि पहलवान जितिन राणा को सम्मानित करे ताकि उन्हें भविष्य में और पदक जीतने के लिए प्रोत्साहन मिल सके। इस मौके पर पार्षद उर्मिला राणा ने जितिन को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकानाएं दी। बाबा पीर अखाड़ा सिलाना में ट्रैनिंग ले रहे जितिन ने अपने कोच एवं मामा मनोज पहलवान ने कुश्ती के दांव-पेंच सीखें हैं। इस मौके पर जितिन के पैतृक गांव मुखमेल पुर निवासियों ने दो लाख रूपये तथा स्थानीय निगम पार्षद उर्मिला राणा ने 21 हजार रूपये सम्मान स्वरूप भेंट किये। जितिन राणा के पिताजी शमशेर सिंह ने कहा कि उनके बेटे को इस मुकाम तक पहुंचाने में गुरू सांडा पहलवान और कोच मनोज पहलवान ने बड़ी भूमिका अदा की है।

Translate »