स्थानीय

मीनाक्षी लेखी ने किया हरदयाल म्यूनिशिपल लाइब्रेरी, वरिष्ठ नागरिक केन्द्र व बर्तन बैंक का शुभारम्भ

नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली नगर निगम एवं आस्था वैल्फेयर सोसायटी रजि. के सहयोग से रमेश नगर समुदाय भवन में हरदयाल म्यूनिशिपल लाइब्रेरी, वरिष्ठ नागरिक केन्द्र एवं बर्तन बैंक का उद्घाटन श्रीमती मीनाक्षी लेखी ( सांसद, नई दिल्ली ) विपिन मल्हौत्रा उपाध्यक्ष स्थाई समिति, श्रीमति रेखा सिन्हा अवैतनिक सचिव हरदयाल म्यूनिशिपल हैरिटेज लाइब्रेरी एवं श्रीमति वीना विरमानी पूर्व अध्यक्षा स्थाई समिति के कर कमलों द्वारा किया गया।
वीना विरमानी ने कहा 35 वर्ष पूर्व इसी स्थान पर लाइब्रेरी थी जिसे पुनः प्रारम्भ किया गया है और इसे प्रारम्भ करवाने में आस्था वैल्फेयर सोसायटी के चेयरमेन गुलशन विरमानी एवं उनकी पूरी टीम का विशेष योगदान रहा है। उन्होने इस लाइब्रेरी को खुलवाने में पूरा फर्नीचर उपलब्ध करवाया है और भविष्य में इस लाइब्रेरी को चलाने में आने वाले खर्च को वहन करने का आश्वासन दिया है।
जो यहां पर बर्तन बैंक खोला गया है उसका पूर्ण रूप से कार्य आस्था वैल्फेयर सोसायटी कर रही है। इस बर्तन बैंक में 1000 थालियां 1000 चम्मच 1000 गिलास, बाल्टियां,टोकरी व कड़छी की व्यवस्था की गई है। आस्था वैल्फेयर सोसायटी के चेयरमेन श्री गुलशन विरमानी ने कहा हम बिना किसी शुल्क के यह बर्तन उपलब्ध करवा रहे हैं। भारत के यशसस्वी प्रधानमंत्री ने लाल किले के प्राचीर से सिंगल यूज़ प्लास्टिक को इस्तेमाल न करने का आहवान किया था, उन्ही से प्रेरणा लेते हुए आज उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सहयोग से इस बर्तन बैंक का शुभारम्भ किया है। हमारी संस्था ने पहले कपड़े के थैले बनाने का कार्य भी आरम्भ किया है।
श्रीमति वीना विरमानी ने कहा आज के इस अवसर समुदाय भवन प्रथम तल के दो कमरों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए मनोरंजन केन्द्र भी खोला गया है जिसमे शतरंज,कैरम आदि की व्यवस्था भी सोसायटी के माध्यम से की गई इस अवसर पर सीनियर सिटिजन के अध्यक्ष श्री सिक्का जी की पूरी टीम ने भूरी-भूरी प्रशंसा की है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सुभाष सचदेवा, पूर्व निगम पार्षद राजकुमार खुराना, राजकुमार लाम्बा, मदन लाल खुराना जी की पुत्रवधु श्रीमति वंदना खुराना एवं समाज के विभिन्न प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ लगभग 500 लोगों ने हिस्सा लिया।

Translate »