स्थानीय

अनाधिकृत कालोनियों के नियमन के नाम पर लोगों के साथ धोखा किया : सुभाष चोपड़ा

नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमटी के अध्यक्ष श्री सुभाष चोपड़ा ने अनाधिकृत कालोनियों के लोगों को मालिकाना अधिकार देने के लिए भाजपा द्वारा रामलीला मैदान में आयोजित रैली को ‘‘धोखा रेली’’ करार देते हुए कहा कि भाजपा ने दिल्ली के 40 लाख लोगों के साथ धोखा किया और एक भी व्यक्ति को रजिस्ट्री न देकर उनका मजाक उड़ाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि रैली में लोगां को गुमराह करके रजिस्ट्री देने के लिए बुलाया गया था लेकिन जब लोग वहां से निकले तो वे अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे थे। श्री चोपड़ा आज उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के नरेला में कांग्रेस द्वारा आयोजित हल्ला बोल रैली को सम्बोधित कर रह थे। श्री चोपड़ा ने इसके अलावा दक्षिणी दिल्ली के जैतपुर बदरपुर में बड़ी सभा को सम्बोधित किया जिसमें हजारों लोग मौजूद थे।
हल्ला बोल रैली को मुख्य प्रवक्ता एवं वरिष्ठ नेता सर्वश्री मुकेश शर्मा राजेश लिलौठिया देवेन्द्र यादव, चरण सिंह कंडेरा ने भी संबोधित किया। हल्ला बोल रैली का अध्यक्षता स्थानीय कांग्रेस नेता श्री प्रवीण कुमार कर रहे थे। वहीं ओर दक्षिणी दिल्ली की सभा को पूर्व सांसद श्री रमेश कुमार व कीर्ति आजाद ने सम्बोधित किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष इन्द्रजीत व कैलाश जैन, ब्लाक अध्यक्ष महेन्द्र खत्री भी मौजूद थे।
श्री चोपड़ा ने नरेला व जैतपुर की सभाओं में भाजपा व आप पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इन कालोनियों को नियमन करने संबधी भाजपा की अधिसूचना से लोगों में भय व खोफ है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की 700 से ज्यादा कालोनियों को न केवल उजाड़ने का प्रयास है बल्कि इन कालोनियों में जिन मकानों मे छोटी-छोटी दुकानें व कोई भी व्यवसायिक काम हो रहा है, उन पर सीलिंग की तलवार लटक गई है। उन्हांने यह भी कहा कि दिल्ली की अनाधिकृत कालोनियों में रहने वाले लोगों को जबरन इस सरकार ने चोर बना दिया है और आज सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि इन्होंने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है। उन्होंने पूछा कि डीडीए किस अधिकार से इन लोगों को कन्विन्स डीड देने के नाम पर लाखों रुपया वसूल रही है। श्री चोपड़ा ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा इन कालोनियों को बिना कोई विकास शुल्क दिए नियमित करने की वकालत की है और पार्टी आज भी अपने स्टेन्ड पर कायम हैं।
रैली में शामिल हजारों लोगों ने श्री मुकेश शर्मा द्वारा भाजपा व आप पार्टी के खिलाफ रखे गए निंदा प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया। प्रस्ताव में कहा गया है ‘‘हम सब केन्द्र सरकार द्वारा कालोनियों के नियमन संबधी 29 अक्टूबर 2019 की अधिसूचना में शामिल जन विरोधी नीतियों व मालिकाना अधिकार दिए जाने संबधी उस अधिसूचना की कड़ी निंदा करते है, जिसमें इन कालोनियों के लोगों को मालिक से किराएदार बनाने का प्रावधान किया गया है। प्रस्ताव में लोगों ने संकल्प लिया कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में वो दोनो दलों को सबक सिखाऐंगे’’।
देवेन्द्र यादव व राजेश लिलौठिया, चरण कंडेरा ने रैली में आरोप लगाया कि भाजपा व केजरीवाल सरकार की मिली भगत से दिल्ली की अनाधिकृत कालोनियों के लोग आज सकते में है और दोनो दलों को सबक सिखाने के लिए चुनाव का इंतजार कर रहे है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नियमन की अधिसूचना धारा 7ए में 700 से अधिक वो कालोनियां शामिल है, जहां गरीब, निम्न आय वर्ग, व अल्पसंख्यक वर्ग के लोग रहते हैं। उन्हांने कहा कि इन कालोनियों में रहने वाले 10 लाख से भी अधिक लोगों को सरकार एक सुनियोजित षडयंत्र के तहत उजाड़ना चाहती है जिसे कांग्रेस पाटी बर्दाश्त नही करेगी।
रमेश कुमार व श्री कीर्ति आजाद ने कहा कि दिल्ली की अनाधिकृत कालोनियों में पूर्वाचंल के लोग भारी संख्या में रहते है। केन्द्र व दिल्ली सरकार द्वारा जिस तरह नियमन के नाम पर इन कालोनियों के लोगों के साथ धोखा किया गया है कि अब इसमें कोई संदेह नही है कि पूर्वाचंल के लोग आगामी चुनाव में दोनो दलों को सबक सिखाने की तैयारी कर रहे है। उन्हांने इन कालोनियों के लोगों से डीडीए द्वारा भारी भरकम राशि वसूलने पर तंज कसते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने डीडीए को अनाधिकृत कालोनियों के लोगों को लूटने का लाईसेंस दे दिया है।
रैली को सम्बोधित करते हुए श्री मुकेश शर्मा ने कहा कि मालिकाना अधिकार देने के नाम पर सरकार जिस योजना को लाई है उसकी पोल इस बात से खुल जाती है कि अभी तक केवल डीडीए में 20 हजार लोगों ने ही आवेदन किया है। उन्होंने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि अभी दिल्ली में एक व्यक्ति को भी रजिस्ट्रेशन के अधिकृत कागज नही दिए गए है। उन्होंने कहा कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि यह सारी योजना दिल्ली के लोगों को लूटने की साजिश है। उन्होंने कहा कि यदि केन्द्र सरकार में हिम्मत है तो इन सभी लोगां को तुरंत अधिकृत कागज सौंपे जाऐ।

Translate »