राष्ट्रीय

हरियाणा ओपन बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में छाए जींद के पहलवान

जींद । हरियाणा ओपन बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में जींद की कमांडो जिम के खिलाडिय़ों ने पानीपत में आयोजित प्रतियोगिता में अपनी-अलग पहचान बनाई है। जींद पहुंचने पर नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को देशी खान-पान की तरफ ज्यादा ध्यान रखना चाहिए। दूध दही का खाना, नंबर वन हरियाणा के नारे को सार्थक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजकल की किशारोवस्था में देखने को मिल रहा है कि नशे का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। युवा बीड़ी, सिगरेट, शराब, हुक्का का सेवन अधिक कर रहे हैं। नशे की लत कोई भी हो, सबसे बुरी होती है। युवाओं को शपथ लेनी चाहिए कि वह न तो नशा करेंगे और न ही दूसरे लोगों को करने देंगे। इसके अलावा जंक फूड का प्रचलन आज तेजी से बढ़ रहा है, जो चिंता का विषय है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह बॉडी बिल्डिंग में अपनी पहचान बनाएं। कमांडो जिम के संचालक महेंद्र ने बताया कि हाल ही में आयोजित प्रतियोगिताओं के विभिन्न वर्ग में खिलाडिय़ों ने टॉप टेन सूची में नाम दर्ज करवाया। रवि ने 55 किलोग्राम भार वर्ग में राहुल ने 60 किलो, विक्रम 65 में, वतन 85 में मिस्टर हरियाणा ओपन बॉडी बिल्डिंग चैंपिनशिप के अलग-अलग भार वर्ग की टॉप टेन सूची में नाम दर्ज करवाया। इससे पहले वर्ष 2018-19 में विक्रम ने मिस्टर हरियाणा में चौथा स्थान हासिल किया था। इसके अलावा साल 2017 में मिस्टर जींद भी रहा था। 2018 में मास्टर चैम्पियनशिप करनाल में गोल्ड मेडल जीता था। जिम के संचालक महेंद्र कमांडो भी खुद आल इंडिया पुलिस मिस्टर इंडिया चैंपियनशिप में टाप टेन में सूची दर्ज करवाई है। इस मौके पर गोपाल, विकास आदि लोग मौजूद रहे।

Translate »