स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल गफ्फार खान की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित
करनाल। राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा कल्पना चावला राजकीय महाविद्यालय के रक्त कोष में 388वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में भारतीय रैड क्रास सोसायटी के सचिव कुलबीर मलिक मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जबकि भारतीय सेना के कैप्टन डॉ. सुरेश कुमार सैनी की अध्यक्षता में शिविर संपन्न हुआ। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त सहायक कुलसचिव दविन्दर सचदेवा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हुए कुलबीर मलिक ने कहा कि यह शिविर रक्त के अभाव को देखते हुए आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक सामाजिक और धार्मिक दृष्टिकोण से बहुत ही पुण्य का कार्य है और डॉ. अशोक कुमार वर्मा नियमित रक्तदान शिविर आयोजित कर रहे हैं जिसमें भारतीय रैड क्रास सोसायटी का योगदान रहता है। वर्ल्ड बुक आफ रिकॉर्ड एवं असंख्य सम्मानों से अलंकृत कैप्टन डॉ. सुरेश कुमार सैनी की उपस्थिति में रक्तदान शिविर का आयोजन पूर्ण हुआ। सेवानिवृत्त सहायक कुलसचिव दविंदर सचदेवा ने बताया कि वे भी अनेक बार रक्तदान कर चुके हैं। आज उनके बेटे गैवी सचदेवा ने रक्तदान किया। शिविर संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह शिविर भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के स्वतन्त्रता सेनानी अब्दुल गफ्फार खान की स्मृति में आयोजित किया गया है। हमें भारत की स्वतंत्रता आन्दोलन के सेनानियों के बलिदान को नहीं भूलना चाहिए। शिविर में अनेक युवाओं ने रक्तदान के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल गफ्फार खान को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सुरेश कुमार, गैवी सिंह, सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक जगत सिंह, प्रदीप, सतीश, कैंहया वर्मा, विशाल आदि ने रक्तदान किया।