हरियाणा

182वां नशे के विरुद्ध कार्यशाला का आयोजन

कुरुक्षेत्र। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख एवं अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशानिर्देशों, मार्गदर्शन, नेतृत्व और प्रेरणा से राजकीय बहुतकनीकी संस्थान उमरी में एक दिवसीय 182वां नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। संस्थान के प्राचार्य विजय सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम संयोजिका अर्चना के नेतृत्व में यह कार्यशाला आयोजित की गई। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पधारे हुए थे। विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि नशे से दूर रहें क्योंकि कोई भी नशा मानव के स्वास्थ्य और मानव के विकास में बाधा है। नशा स्वास्थ्य के साथ साथ चरित्र का भी पतन करता है। 9050891508 हेल्पलाइन नंबर का वर्णन करते हुए डॉ. वर्मा ने कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर है जिस पर गुप्त सूचनाएं देकर हरियाणा को नशा मुक्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नशा बेचने वाला यदि हमारा पिता है, भाई बंधू है अथवा पुत्र भी है तो वह हमारा नहीं हो सकता।  जो व्यक्ति देश का नहीं है वो हमारा कैसे हो सकता है। आज समय की आवश्यकता है कि गाँव और शहर में लोग ऐसे लोगों को समाज के सामने लेकर खड़ा कर दें जो नशे का कारोबार करता है।  अब डरने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि कोई नशे का आदि हो गया है तो वह भी उपरोक्त नंबर पर सम्पर्क कर लाभ उठा सकता है।  कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों ने शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार, सत्यवान ढाका, एचएस सैनी सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Translate »