हरियाणा

मोटरसाईकिल चोरी करने के 2 आरोपी गिरफ्तार, चोरीशुदा मोटर साईकिल बरामद 

कुरुक्षेत्र (हितेश सचदेवा)। कुरुक्षेत्र पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एंटी व्हीकल थेफ़्ट टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप मे दिलबाग उर्फ़ बंता पुत्र गंगाराम वासी ज्योतिसर कुरुक्षेत्र व रमेश उर्फ़ सोनू पुत्र राम चन्द्र वासी मुंडा खेडा ज्योतिसर को गिरफ्तार करके चोरीशुदा मोटरसाईकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है ।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 6 मई को थाना कृष्णा गेट में दी अपनी शिकायत में ज्ञानचन्द पुत्र संतराम सैनी वासी बाहरी जिला कुरुक्षेत्र ने बताया कि उसने अपनी मोटरसाईकिल दोपहर को अपने घर के बाहर खड़ी की थी। शाम के समय उसको उसकी मोटरसाईकिल वहां पर नही मिली। जिसको कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया। जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट मे मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक जुगल किशोर को दी गई । बाद मे मामले की जांच एंटी व्हीकल थेफ़्ट को दी गई । 

दिनांक 15  मई 2024 को एंटी व्हीकल थेफ़्ट प्रभारी निरीक्षक जगदीश टामक के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक जोगिन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल प्रवीन कुमार व सिपाही सतबीर सिंह की टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोपी दिलबाग उर्फ़ बंता पुत्र गंगाराम वासी ज्योतिसर कुरुक्षेत्र व रमेश उर्फ़ सोनू पुत्र राम चन्द्र वासी मुंडा खेडा ज्योतिसर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से चोरीशुदा मोटरसाईकिल व वारदात में प्रयोग स्कूटी बरामद की गई। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।

Translate »