हरियाणा

नशीला पदार्थ रखने का आरोपी गिरफ्तार, 4 किलो 500 ग्राम चूरापोस्त बरामद

कुरूक्षेत्र (हितेश सचदेवा)। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नशीला पदार्थ रखने के आरोपी को किया गिरफ्तार। अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में कैलाश पुत्र रूप राम वासी साई जिला सोलन हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार करके उसके कब्जा 4 किलो 500 ग्राम चूरापोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 7 जून को अपराध अन्वेषण शाखा-1 के सहायक उप निरीक्षक सुधीर कुमार, नरेश कुमार, सुखदेव सिंह, हवलदार कृष्ण कुमार, एसपीओ गुरमीत सिंह व गाडी चालक ईश्वर सिहं की टीम अपराध तलाश के सम्बन्ध में जीटी रोड पर चिडिय़ा घर के सामने मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि कैलाश वासी हिमाचल प्रदेश ट्रंक नम्बर एचपी-12पी-7112 पर ड्राईवरी करता है। इस समय कैलाश अपने ट्रक को चाचा के ढाबा से 500 मीटर पहले ढाबा के विपरित दिशा मे शाहबाद की तरफ जाने वाली सडक की ले बाई पर अपने ट्रक मे बैठा है और चूरापोस्त बेचने के लिये ग्राहको की इंतजार कर रहा है। अगर कैलाश को ट्रक सहित काबू करके उसकी व उसके ट्रक की तलाशी ली जाये तो काफी मात्रा मे चूरापोस्त बरामद हो सकता है। सूचना पर पुलिस टीम मौका पर पहुंची जहां पर मिली सूचना अनुसार ट्रक खड़ा दिखाई दिया। मौका पर राजपत्रित अधिकारी श्री अशोक कुमार डीएसपी मुख्यालय को बुलाया गया। पुलिस टीम ने ट्रक में बैठे व्यक्ति को काबू करके उसका नामपता पूछने पर उसने अपना नाम कैलाश पुत्र रूप राम वासी साई जिला सोलन हिमाचल प्रदेश बताया। राजपत्रित अधिकारी के सामने पुलिस द्वारा आरोपी व उसके ट्रक की तलाशी लेने पर उसके कब्ज़ा से 4 किलो 500 ग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना सदर थानेसर में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके अपराध अन्वेषण शाखा-1 के सहायक उप निरीक्षक सुदेश कुमार ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके 04 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड अवधि पुरी होने के आरोपी को बाद माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेजा दिया गया ।  

Translate »