मोटरसाईकिल चोरी करने के 3 आरोपी गिरफ्तार, चोरीशुदा 5 मोटरसाईकिल बरामद
कुरूक्षेत्र (हितेश सचदेवा)। कुरुक्षेत्र पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एंटी व्हीकल थेफ़्ट टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप अशोक कुमार उर्फ़ बाबा पुत्र सुल्तान सिंह वासी दुनिया माजरा, शिव सागर उर्फ़ पारुल पुत्र महिंद्र सिंह तथा राहुल पुत्र ओमप्रकाश वासीयान झांसा को गिरफ्तार करके चोरीशुदा 5 मोटरसाईकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है ।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 28 सितम्बर 2023 को थाना झांसा में दी अपनी शिकायत में हर्ष कुमार पुत्र रामेश्वर दास वासी शाहाबाद जिला कुरुक्षेत्र ने बताया कि वह अपनी मोटरसाईकिल पर गणेश विसर्जन के लिए शाहबाद आया था। उसने अपनी मोटरसाईकिल मंदिर के मैदान में खड़ी की थी। कुछ समय बाद जब वह वापस आया तो उसको उसकी मोटरसाईकिल वहां नही मिली । जिसको कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया। जिसकी शिकायत पर थाना झांसा मे मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक कश्मीरी लाल को दी गई। बाद मे मामले की जांच एंटी व्हीकल थेफ़्ट को दी गई ।
दिनांक 11 जून को एंटी व्हीकल थेफ़्ट प्रभारी निरीक्षक जगदीश टामक के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक जोगिन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल प्रवीन कुमार व सिपाही सतवीर सिंह की टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोपी अशोक कुमार उर्फ़ बाबा पुत्र सुल्तान सिंह वासी दुनिया माजरा, शिव सागर उर्फ़ पारुल पुत्र महिंद्र सिंह तथा राहुल पुत्र ओमप्रकाश वासीयान झांसा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से चोरीशुदा मोटरसाईकिल के साथ-साथ अन्य मामलों में 01 मोटरसाईकिल थाना केयूके, 01 मोटरसाईकिल थाना ईस्माईलाबाद तथा 02 मोटरसाईकिल थाना पेहवा एरिया से चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद की गई। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।