हरियाणा

नशे के विरुद्ध एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

होडल/पलवल (हितेश सचदेवा)। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख श्री ओपी सिंह साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा साइकिल पर सवार होकर हरियाणा के विभिन्न ज़िलों में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। वे पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पहुंचे और प्राचार्य डॉ पुनीत मक्कड़ की उपस्थित में एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 750 से अधिक छात्राओं एवं शिक्षकों ने भाग लिया। उन्होंने उपस्थित छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पहले हम केवल फिल्मों में चरस, ब्राउन शुगर, हेरोइन आदि का नाम सुनते थे लेकिन आज यह गाँवों तक पहुँच गया है। युवा वर्ग का नशे की और आकर्षित हो रहा है, यह चिंता का विषय है। हुक्का बार, पब, रेव पार्टी का चलन और ब्याह शादी में हुक्का और शराब का परोसना अच्छा संकेत नहीं है। देश में 10 से 17 वर्ष के लगभग 15.8 मिलियन बच्चे मादक पदार्थों के आदि हैं। वैश्विक मादक पदार्थों की तस्करी कारोबार 650 बिलियन अमेरिकी डॉलर होने का अनुमान है। प्रति वर्ष केवल शराब के कारण पुरे विश्व में 2.3 मिलियन लोग मरते हैं। अब केवल पुरुष ही नहीं अपितु महिलाएं भी नशे के सेवन में पीछे नहीं है अपितु नशे के कारोबार में भी सहभागिता कर रही हैं। उन्होंने आगे बताया कि 4 माह पूर्व महाराष्ट्र के नागपुर में बड़े उद्योगपति संभ्रांत परिवार की बहु ने नशे में होने पर अपनी कार से आधी रात्रि में दो युवा इंजीनियर कुचल दिए। पहले पुत्री का पिता अपनी पुत्री के लिए वर ढूंढने जाता था तो दबी आवाज़ में पूछता था कि लड़का कोई नशा तो नहीं करता लेकिन आज समस्या और विकराल हो चुकी है। आज वर पक्ष इस भय में रहता है कि घर में बहु नशेड़ी न आ जाए। उन्होंने आगे बताया कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि यदि उनके आसपास कोई मादक पदार्थ बेच रहा है तो इसकी गुप्त सुचना 9050891508 पर देकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। डॉ वर्मा ने कहा यद्यपि प्रतिबंधित नशा सेवन करना अपराध है लेकिन भारत सरकारी नशा करने वाले को पीड़ित मानकर उनका निशुल्क उपचार करा रही है। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने उपस्थित छात्राओं से शपथ ग्रहण करवाई। 

Translate »