डीवी पब्लिक स्कूल, विजय विहार ने स्वतंत्रता दिवस धूम-धाम से मनाया
नई दिल्ली। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 73वां स्वतंत्रता दिवस डीवी पब्लिक स्कूल, विजय विहार, दिल्ली में बड़े ही धूम-धाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम डीवीपीएस छात्रों की प्रतिभाओं से सुज्जित रहा। कार्यक्रम की शुरुआत झंडा फहराने से हुई। यूं तो हर कार्यक्रम अपने अनूठे अंदाज के कारण प्रभावशाली एवं स्मरणीय था। किन्तु कुछ छात्रों के प्रस्तुतीकरण का अंदाज ही निराला था। कक्षा की छात्रा आस्था द्वारा प्रस्तुत कविता जो कि देश के सफाई कर्मचारियों को समर्पित थी, सचमुच काफी प्रभावशाली थी। आतिशय द्वारा गाया गया देश-प्रेम से ओत प्रोत गीत हृदयस्पर्शी था। देश की महिमा का गुणगान करता पीयूष द्वारा स्वरचित कविता अत्यंत सुंदर थी। भारतीय मिट्टी से जुड़े रंग बिरंगी पोषाकों में छात्र एवं छात्राएं बहुत सुंदर लग रहे थे। समस्त वातावरण देश प्रेम की भावना से ओत प्रोत नजर आ रहा था। आजादी के इस पुण्य अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम सिंह ने हमारे देश के वीर शहीदों का स्मरण करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया एवं सभी को किसी न किसी रूप में भारत की उन्नति में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान द्वारा किया गया। तत्पश्चात पतंग उड़ाने की परम्परा को भी स्थान दिया गया। विद्यालय के बच्चों ने कक्षा 6 से 12 ने पतंग उड़ाने की प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम सिंह ने सभी बच्चों को पतंग की तरह चरित्र को भी ऊंचा ले जाने का संदेश दिया।