हरियाणा

उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने किया 147वीं बार रक्तदान

कुरुक्षेत्र। भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक चंद्रशेखर आजाद जयंती पर लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा 391वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर संयोजक उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने स्वयं सबसे पहले रक्तदान किया। उन्होंने आज 147वीं बार रक्तदान किया जिसमें वे 67 बार प्लेटलेट्स भी दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि वे जब तक स्वस्थ रहेंगे रक्तदान करते रहेंगे और मरणोपरांत उन्होंने अपनी नश्वर देह दान का लिखित फार्म भरा हुआ है। विद्यार्थी काल में उन्होंने वर्ष 1992 में अपने नेत्र दान का भी लिखित फार्म भर दिया था। उन्होंने बताया कि वे स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में अधिकतर रक्तदान शिविर आयोजित करते हैं और आज 391 रक्तदान शिविरों के माध्यम से 15604 रक्त इकाई एकत्रित हुई हैं जिससे 46812 लोगों को रक्त का लाभ मिला है. उन्होंने बताया कि वे 1989 से रक्तदान कर रहे हैं और अन्य लोगों को जागरूक किया जिसके परिणाम से आज रक्तदान के प्रति लोगों में जो भय था वो अब नहीं रहा. उन्होंने बताया कि रक्तदान से रक्तदाता के स्वास्थ्य को भी लाभ मिलता है. शिविर में उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा, राजेश कुमार वर्मा, राम प्रकाश 24वीं बार, अमित कुमार, राकेश कुमार, मोहित, पंकज ठकराल आदि ने रक्तदान के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आज़ाद को श्रद्धांजलि अर्पित की। शिविर में समाजसेवी एवं रक्तदाता प्रशांत शर्मा ने विशेष सहयोग किया। इस अवसर पर रक्त कोष से गुरजिंदर कौर, राम कुमार, सरकार और साहिल ने रक्त संग्रह किया।
Translate »