हरियाणा

एडीजीपी श्रीकांत जाधव के प्रयासों से 25 से अधिक युवा नशा छोड़ चुके और अन्य उपचाराधीन

पानीपत। प्रयास संस्था और हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो द्वारा पानीपत बस अड्डे पर नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बस अड्डे पर उपस्थित यात्रियों ने भाग लिया। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने यात्रियों को एकत्रित करके उन्हें बताया कि हरियाणा पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लेकर हरियाणा राज्य को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो गठित किया गया है। इस ब्यूरो के प्रथम एवं सर्वोच्च पुलिस अधिकारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब को हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो का प्रमुख लगाया गया है। वे अंबाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भी है। उन्हीं के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में हरियाणा राज्य को नशा मुक्त करने का अभियान बहुत गति से कार्यशील है। एक ओर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है तो दूसरी ओर जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस कड़ी में पानीपत जिले में यह 7वां एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति नशे का कारोबार करता है तो आप निःसंकोच होकर बिना भय के ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर संपर्क करें। यदि यह नशे का कारोबार इसी प्रकार चलता रहा तो किसी भी व्यक्ति का बच्चा इस भयंकर नशे के चंगुल में फंसकर अपने जीवन को नर्क बना सकता है। पहले तो व्यक्ति नशे को करता है लेकिन थोड़े समय के पश्चात नशा व्यक्ति के जीवन को हारता है. अंत में व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है लेकिन यह नशा उस व्यक्ति को नहीं छोड़ता. नशे रुपी राक्षस का संहार करने के लिए जनता के सहयोग की आवश्यकता है। दूसरे ब्यूरो प्रमुख श्री श्रीकांत जाधव साहब द्वारा नशे में ग्रस्त युवाओं को स्वस्थ जीवन के लिए प्रेरित करने का बीड़ा भी उठाया हुआ है। फलस्वरूप अभी थोड़े समय में ही 25 से अधिक युवाओं को नशा मुक्त किया जा चुका है जबकि अनेक युवाओं का उपचार चल रहा है। यदि कोई व्यक्ति नशे की चपेट में है तो वो भी 9050891508 पर संपर्क कर लाभान्वित हो सकता है। नशे में ग्रस्त लोगों का उपचार निशुल्क कराया जा रहा है। निर्धन लोगों के लिए रहने खाने पीने की व्यवस्था निशुल्क होती है। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से वचन लिया कि वे जीवन में किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे और अन्य लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करेंगे।

Translate »