हरियाणा

भट्ठा मजदूर की हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने भट्ठा मजदूर की हत्या करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने भट्ठा मजदूर की हत्या करने के आरोप में प्रेम सिह पुत्र चिमन्न लाल वासी पिन्डोल थाना बिलसी जिला बदांयू उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी देत हुये पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि दिनांक 02 अप्रैल 2023 को थाना सदर थानेसर में दिये अपने ब्यान में शिवकुमार उर्फ गूड्डू पुत्र सुखराम वासी मलिकपुर बरना थाना हरचन्दपुर जिला रायबरेली यूपी ने बताया कि वह पटियाला पंजाब में मेहनत-मजदूरी का काम करता है। उसके पिता सुखराम करीब 4/5 महीने से लक्ष्मणदास पुत्र मोहनलाल वासी कुरुक्षेत्र के मथाना भठ्टा पर मजदूरी करता था। दिनांक 1 अप्रैल 2023 को समय करीब 8 बजे रात्रि उसने अपने पिता के फोन पर उसका हाल-चाल पूछने के लिऐ फोन किया था। जो उस समय उसके पिता के साथ कुछ अन्य व्यक्ति शराब पी रहे थे तथा आपस में बहुत उंची आवाज में बातचीत कर रहे थे। जब उसने इस बारे में पूछा तो उसके पिता ने बताया कि ये उसके साथ इसी भट्ठा पर काम करने वाले प्रेम पुत्र चिमन्न वासी पिन्डोल जिला बदांयू यूपी व सजंय पुत्र रामपाल वासी आर्यनगर कालौनी शहजादपुर यूपी हैं जो उसके साथ किसी बात को लेकर गाली-गलौच कर रहे है। 2 अप्रैल 2023 को सुबह ही उसके पास मथाना भठ्ठा से फोन आया कि उसके पिता सुखराम की किसी ने हत्या कर दी है। जब उसने भट्ठा पर जाकर देखा तो उसके पिता की नाश भठ्ठा के पास खाली जगह में पडी थी तथा उसके गले में उसकी कमीज का फन्दा लगा हुआ था। जिसके नाक, कान व मुँह से खून निकल रहा था। जिसके ब्यान पर थाना सदर थानेसर में हत्या का मामला दर्ज करके जांच थाना सदर थानेसर प्रभारी निरीक्षक निर्मल सिंह द्वारा की गई। बाद में मामले की गंभीरता को देखते हुये जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 को सौंपी गई। दिनांक 6 अप्रैल 2023 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक शरणजीत सिंह, महिन्द्र, सहायक उप निरीक्षक राजेश, हवलदार मंजीत, बलविन्द्र व सिपाही विशाल की टीम ने भट्ठा मजदूर की हत्या करने के आरोप में प्रेम सिह पुत्र चिमन्न लाल वासी पिन्डोल थाना बिलसी जिला बदांयू उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया।

Translate »