हरियाणा

हरियाणा पुलिस के इतिहास में सबसे अधिक रक्तदान करने वाले उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने 149वीं बार रक्तदान किया

करनाल। सती प्रथा को समाप्त करने वाले राजा राम मोहन राय की जयंती पर राष्ट्रपति पुलिस पदक से विभूषित, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी के नाम से प्रसिद्द डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा कल्पना चावला राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में 402वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से सेवानिवृत सहायक कुलसचिव दविन्दर सचदेवा की अध्यक्षता में शिविर सम्पन्न हुआ जबकि लखविंदर पाल मक्कड मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हुए थे. शिविर के संयोजक हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो में जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने आज 149वीं बार रक्तदान किया जिसमे वे 68 बार प्लेटलेट्स भी दे चुके हैं. वर्ष 1989 से नियमित रक्तदान करने वाले उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा हरियाणा पुलिस के ऐसे अराजपत्रित पुलिस अधिकारी हैं जिन्होंने हरियाणा पुलिस के इतिहास में सबसे अधिक रक्तदान करने का एक रिकॉर्ड बनाया है. इतना ही नहीं वे बिना किसी बैनर के अब तक 402 स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित कर चुके हैं जिसमे एकत्रित रक्त से 47637 लोगों को नवजीवन मिला है. उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने रक्तदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज युवा नशे के टीके लगाकर अपनी मृत्यु को आमंत्रित कर रहे हैं लेकिन रक्तदान करने वाले युवा अपनी नसों में टीका लगवाकर रक्त के माध्यम से लोगों को नवजीवन प्रदान करते हैं. आज ही पिता प्रवीण खुराना और पुत्र गगनदीप ने एकसाथ रक्तदान कर उदाहरण प्रस्तुत किया. रक्तदान शिविर में 21 युवाओं ने रक्तदान किया जिसमे रेनू ने प्रथम बार रक्तदान किया. इसके अतिरिक्त इन्होने किया रक्तदान- विपिन, मोहित, अमन, अश्वनी, कुलदीप, उपेंद्र, विवेक, कुलदीप, गुरविंद्र, दीपक, बलविंदर, प्रिंस, सुधीर, करमवीर फौजी आदि।

Translate »