हरियाणा

एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने वर्ष 2000 में 1000 से अधिक लोगों को किया था नशामुक्त

करनाल। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख, अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, हरियाणा पुलिस रोटी बैंक एवं प्रयास इंडिया के संस्थापक श्री श्रीकांत जाधव जाधव साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में करनाल में स्थित भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रांगण में एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी सचिव कुलबीर सिंह मलिक के नेतृत्व और सेवानिवृत जिला प्रशिक्षण अधिकारी एम सी धीमान की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ. हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे हुए थे. उन्होंने प्राथमिक सहायता प्रशिक्षार्थियों को सम्बोधित करते हुए एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत प्रतिबंधित मादक पदार्थ एवं नशीली औषधियों का वर्णन करते हुए कहा कि आज के समय में चरस, अफीम, गांजा, चुरा पोस्त और सबसे अधिक भयंकर नशा चिट्टे और हेरोइन का है. इसका सेवन और तस्करी हमारे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों के साथ अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि कोई भी सामाजिक व्यक्ति इस क्षेत्र में कार्यरत प्रयास संस्था से जुड़कर समाज को सही राह दिखाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. उन्होंने ब्यूरो द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 9050891508 का वर्णन करते हुए कहा कि इस पर नशे के व्यापार करने वालों की गुप्त सुचना दें और साथ ही नशा छोड़ने वाले व्यक्ति सम्पर्क कर लाभ उठाएं. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि प्रत्येक व्यक्ति भारत माता के सच्चे सपूत की भूमिका निभाते हुए एकजुट होकर इस नशे रुपी दानव का संहार करे. डॉ. वर्मा ने बताया कि माननीय श्री श्रीकांत जाधव साहब वर्ष 2020 से नशे के विरुद्ध कमर कैसे हुए हैं और दिन रात अथक परिश्रम कर रहे हैं. फलस्वरूप प्रतिदिन नशे के व्यापारियों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है. इतना ही नहीं उनके प्रयासों से अब तक 56 से अधिक युवा नशा छोड़ चुके हैं जबकि वर्ष 2000 में 1000 से अधिक लोगों को नशा मुक्त किया था. कार्यक्रम के अंत में सभी ने जीवन में नशा न करने की शपथ ली.  सेवानिवृत जिला प्रशिक्षण अधिकारी एम सी धीमान ने मुख्या वक्ता के रूप में पधारे उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम सभी मिलकर श्री श्रीकांत जाधव साहब के इस अभियान के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर काम करेंगे और नशा मुक्त भारत के स्वप्न को साकार करेंगे।

Translate »