हरियाणा

हेल्पलाइन नंबर 9050891508 के दोहरे लाभ- राम बाण कर कार्य कर रहा है : डॉ. वर्मा  

कुरुक्षेत्र। राजकीय बहुतकनीकी संस्थान उमरी में 119वां एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख एवं अंबाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव भापुसे साहब के दिशा-निर्देशों और मार्गदर्शन में किया गया। बहुतकनीकी संस्थान के प्राचार्य अभियंता कंवल सचदेवा की अध्यक्षता में संपन्न कार्यक्रम में हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा मुख्य वक्ता के रूप में पधारे हुए थे जबकि प्रयास कुरुक्षेत्र से जुड़े सेवानिवृत्त उप निरीक्षक कर्म चंद ने कार्यक्रम में सहयोग किया। ये दोनों एक साथ साईकिल जागरूकता के साथ बहुतकनीकी संस्थान में पहुंचे। मंच का संचालन हरविंदर सिंह सैनी ने किया। विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि आज युवा पीढ़ी नशे की दलदल में धंस रही है जो एक बहुत अधिक चिंता का विषय है. यद्यपि प्रतिदिन अनेक अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है तो दूसरी और जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है तथापि इस कार्य में प्रत्येक नागरिक की भागीदारी आवश्यक है. उन्होंने ब्यूरो द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 9050891508 का वर्णन करते हुए कहा कि यह नंबर राम बाण का कार्य करेगा जो एक और अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजेगा तो दूसरी और नशे में ग्रस्त हो रही भारत माँ की संतान को नशा मुक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इस अवसर पर अजय मलिक, सुरेन्द्र कुमार, नरेश सैनी, अर्चना शर्मा, कविता राठी सहित विद्यार्थियों ने भाग लिया।

Translate »