हरियाणा

पिता को समर्पित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया

करनाल। पिता को समर्पित दिवस पर कल्पना चावला चिकित्सा महाविद्यालय के रक्त कोष में 407वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. यह शिविर 149 बार रक्तदान कर राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत, राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा आयोजित किया गया. शिविर में अनेक बार रक्तदान कर चुके भारतीय खाद्य निगम के सेवानिवृत अधिकारी नरेश मेहता मुख्यातिथि के रूप में पधारे जबकि अनेक बार रक्तदान कर चुके कुरुक्षेत्र विश्विद्यालय से सेवानिवृत सहायक कुलसचिव दविन्द्र सचिव अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. 50 से अधिक बार रक्तदान कर चुके नरेश सोनी के नेतृत्व और अध्यक्षता में यह शिविर सम्पन्न हुआ. हरियाणा पुलिस के उप निरीक्षक एवं शिविर संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा स्वयं उपस्थित नहीं हो सके तो उन्होंने विनोद कुमार और अंजू वर्मा सहित नरेश सोनी को शिविर के संचालन के लिए भेजा और कहा कि पिता आस है पिता विश्वास है. पिता ईश्वर है पिता जनक है पिता, पिता प्रेरणा है. पिता मर्म है, पिता ही तो संसार है. आओ हम सभी अपने अपने पिता के चरणों में कोटि कोटि प्रणाम करें और रक्तदान करें. मुख्यातिथि नरेश मेहता ने कहा कि रक्तदान से कोई भी दुर्बलता नहीं आती अपितु एक नई ऊर्जा का संचार होता है. अति विशिष्ट अतिथि दविन्द्र सचदेवा ने कहा कि वे डॉ. अशोक कुमार वर्मा के अभियान से बहुत अधिक प्रेरित हैं और सदैव उनके साथ खड़े रहेंगे. रक्तदान शिविर में 25 से अधिक युवाओं ने पंजीकरण कराया और इन्होने किया रक्तदान- कमलजीत. परविंद्र, सूरज, रणबीर कश्यप, गैवी सरदाना, जसबीर, महावीर, विजय कुमार, रवि कुमार, अंकित, नर सिंह, दीपक आदि.

Translate »