हरियाणा

एनसीबी प्रमुख एडीजीपी श्रीकांत जाधव के प्रयासों से कुरुक्षेत्र में 85 से अधिक युवा नशामुक्त हुए

कुरुक्षेत्र। पीपली से चनारथल सड़क, आकाश नगर, ब्रह्मसरोवर के मार्ग से साइकिल पर सवार होकर विभिन्न सेक्टरों से होते हुए हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा एवं पुलिस से सेवानिवृत उप निरीक्षक एवं प्रयास के सदस्य लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करते हुए दिखाई दिए. उन्होंने लगभग 30 किलोमीटर साइकिल जागरूकता यात्रा निकाली. लोग उनको देखकर आकर्षित हो रहे थे. कोई वीडियो बना रहा था तो कोई फोटो खींच रहा था. हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख, अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं प्रयास के संस्थापक श्री श्रीकांत जाधव साहब हरियाणा राज्य को नशा मुक्त करने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं. इस कड़ी में आज उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा एवं कर्म चंद उनके दिशानिर्देशों एवं आदेशों की पालना करते हुए जन जन को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए साइकिल पर सवार होकर निकले और हरियाणा राज्य के प्रत्येक घर तक नशा मुक्ति का सन्देश पहुँचाने के लिए ब्यूरो कृतसंकल्प है. विभिन्न औषधि विक्रेताओं से व्यक्तिगत भेंट कर उन्हें नशीले औषधि आदि न रखने और न ही बेचने का कड़ा परामर्श दिया गया. युवाओं को एकत्र कर उनसे जीवन में नशा न करने का वचन लिया. उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति नशा मुक्त समाज के निर्माण में भागीदारी करते हुए घर बैठे भी ई प्लेज प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकता है. इसके लिए एनसीबीहरियाणा.इन की साइट पर जाकर अपना नाम आयु और पता भरना है और वे एक हरियाणा एनसीबी से प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं. आज कुरुक्षेत्र ज़िले में 120वां नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम था. अब तक कुरुक्षेत्र में ढेड़ लाख से अधिक युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से जागरूक किया गया है. इतना ही नहीं माननीय श्री श्रीकांत जाधव साहब के प्रयासों से कुरुक्षेत्र में 85 से अधिक युवाओं को नशा मुक्त करने का कार्य किया गया है. कोई भी व्यक्ति नशा छोड़ने के लिए 9050891508 पर सम्पर्क कर सकता है।

Translate »