हरियाणा

कावड यात्रियों को जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस ने किये सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध, भारी वाहनों के लिए रुट डाइवर्ट 

कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा कावड यात्रा की सुरक्षा तथा कावड यात्रा को सुचारू एवं सुरक्षित संपन्न कराने के लिए व्यापक प्रबन्ध किये गये हैं । नीलकंठ और हरिद्वार से कावड लेकर चल रहे श्रदालुओं को जिला कुरुक्षेत्र में बिना किसी बाधा के रास्ता उपलब्ध करवाने तथा यातायात को सुचारू रूप से चलाने के पुख्ता प्रबन्ध किये गये हैं । श्रदालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिये जिला पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया है । यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने दी ।

इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि कावड यात्रा के सम्बन्ध में हरियाणा पुलिस द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुसार कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा सभी तैयारियां कर ली गई है। कावड लेकर चल रहे श्रदालुओं को जिला कुरुक्षेत्र में बिना किसी बाधा के रास्ता उपलब्ध करवाने तथा यातायात को सुचारू रूप से जिला पुलिसकर्मियों को भीड-भाड वाले स्थानों व चौंकों पर तैनात किया गया है । पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला के मार्ग निर्देश में कावड यात्रा को लेकर कुरुक्षेत्र पुलिस ने व्यापक प्रबन्ध किये हैं । पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी यातायात एडवाइजरी में वाहन चालको से अपील की गई है कि पटियाला, पेहवा से यमुनानगर, हरिद्वार, सहारनपुर जाने वाले भारी वाहन इस्माईलाबाद, ठोल, शाहाबाद बराडा रोड से होते हुए जायें । कुरुक्षेत्र से यमुनानगर, हरिद्वार, सहारनपुर जाने वाले भारी वाहन शाहाबाद बराडा रोड से होते हुए जायें । मथाना से यमुनानगर, हरिद्वार, सहारनपुर जाने वाले भारी वाहन बरगट, बाबैन  से होते हुए जायें । लाडवा से यमुनानगर, हरिद्वार, सहारनपुर जाने वाले भारी वाहन पीर मोड़ लाडवा से मुस्तफाबाद रोड से होते हुए जायें। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यातायात पुलिस को मार्गो पर तैनात करके आदेश दिये गये कि चौंकों व भीड-भाड वाले स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मी ईमानदारी व सजगता से अपना कर्तव्य निर्वहन करें ताकि किसी भी स्थिति में जाम लगने से बचा जा सके । इसके अतिरिक्त वाहनों से यात्रा करके कावड लेने जाने वाले कावडियों से अपील की गई है कि कोई भी श्रद्धालु उंची आवाज में बजने वाला म्यूजिक सिस्टम अपने वाहन पर ना लगाएं तथा यातायात नियमों की  पालना करते हुए अपनी यात्रा सम्पन्न करें। 

जिला पुलिस द्वारा स्पैशल चैकिंग अभियान के तहत नाकाबंदी करके वाहनों की जांच की गई । पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र डॉ. अंशु सिंगला के दिशानिर्देश में जिला पुलिस कुरूक्षेत्र द्वारा स्पैशल चैकिंग अभियान के तहत विशेष नाकाबंदी करके वाहनों की गहनता से जांच की गई। यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने दी ।

जानकारी देते हुए श्री पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला कुरूक्षेत्र में गीता द्वार पीपली से लेकर थर्ड गेटमोहन नगर चौंकउमरी चौंक, आयुर्वेदिक कॉलेज, सिरसला रोड सलारपुर रोडझांसा चुंगी इशरगढ़ बाबैन रोड लाडवाशाहबाद आदि मिला कर कुल 26 स्थानों पर नाके लगाये गये व करीब 250 पुलिस कर्मियों को नाका डयूटी व नाकाबंदी के दौरान 103 वाहन सड़कों पर रहे । इन चैकिंग पार्टियों द्वारा टू-व्हीलर, फोर व्हीलरहल्के वाहन व भारी वाहनों की जांच की गई है । स्पैशल चैकिंग अभियान के तहत नाकाबंदी करके यातायात के नियमों को ताक पर रखने वाले वाहन चालकों के चालान काटे गये ।  

Translate »