स्थानीय

गुल्लीबाबा पब्लिशिंग हाउस ने लेखक राम ‘पुजारी’ की पुस्तक का विमोचन किया

नई दिल्ली। वल्र्ड बुक फेयर 2020, प्रगति मैदान में गुल्लीबाबा पब्लिशिंग हाउस द्वारा सामाजिक जनचेतना के लेखक राम ‘पुजारी’ की तीसरी पुस्तक ‘देव-भक्ति : आस्था का खेल’ का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ आमंत्रित शशिशेखर त्रिपाठी ने लेखक राम ‘पुजारी’ का परिचय कराया और उनकी पुस्तकों ‘अधूरा इंसाफ …एक और दामिनी’ और ‘लव जिहाद…एक चिडिय़ा’ के बारे में बताया कि कैसे एक प्रेम कहानी के द्वारा सामाजिक समस्याओं पर चोट की गई है। इस मौके पर लेखक ने अपने तीसरे उपन्यास के कुछ पेज पढ़ कर सुनाए। कहानी में देव एक युवा है जो अपनी बचपन की दोस्त भक्ति, जिसे वह बेहद प्यार करता है, को ढूंढ रहा है।
देव और भक्ति के माध्यम से लेखक ने कुछ प्रश्न उठाएं है जोकि आजकल के परिवेश में बेहद जवलंत हैं।
कहानी एक प्रेम कहानी है जोकि समाज में व्याप्त अंधी आस्थाओं पर चोट करती हुई आगे बढ़ती है और अंत में दिनेश वर्मा जी ने वर्तमान दौर का सच बताते हुए लेखक की इन रचनाओ को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत पर बल दिया। दिनेश वर्मा निदेशक-गुल्लीबाबा, ने आए हुए लोगों का स्वागत किया।

Translate »