स्थानीय

वरिष्ठ पत्रकार आनंद राणा प्रेस कांउसिल ऑफ इंडिया के सदस्य नियुक्त

नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार आनंद राणा को प्रेस कांउसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) का सदस्य नियुक्त किया गया है। नई दिल्ली स्थित सूचना भवन में पीसीआई के चेयरमैन एवं सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश चंद्रमौली कुमार प्रसाद की अध्यक्षता में गत 24 फरवरी को श्री राणा की नियुक्ति संबंधी प्रक्रिया को पूर्ण किया गया था। केंद्र सरकार ने श्री राणा की नियुक्ति को गजट ऑफ इंडिया में अधिसूचित कर दिया है।
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया (एनयूजेआई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और पत्रकारिता के क्षेत्र में दो दशक से भी ज्यादा समय से कार्यरत आनंद राणा पिछले कई सालों से हरिभूमि के दिल्ली संस्करण की बागडोर संभाल रहे हैं। दिल्ली जर्नलिस्टस एसोसिएशन (डीजेए) के पूर्व महासचिव आनंद राणा पत्रकारों से जुड़े मुद्दों पर संघर्षरत रहे हैं।
गौरतलब है कि प्रेस कांउसिल ऑफ इंडिया यानी भारतीय प्रेस परिषद एक संविधानिक स्वायत्तशासी संगठन है जो प्रमुखरूप से प्रेस की आजादी की रक्षा करने एवं उसकी जिम्मेदारियों को सुनिश्चित करने के दायित्व का निर्वहन करता है। अध्यक्ष पीसीआई के प्रमुख होते हैं, जिसे राज्यसभा के सभापति, लोकसभा के अध्यक्ष एवं सदस्यों में चुना गया एक सदस्य मिलकर नामित करते हैं। पीसीआई के सदस्यों में पत्रकार बिरादरी के नुमाइंदों के अलावा तीन लोकसभा सदस्य, दो राज्यसभा सदस्य तथा एक-एक सदस्य बॉर कांउसिल ऑफ इंडिया, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग तथा साहित्य अकादमी से होते हैं।
श्री राणा की नियुक्ति पर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस (एनयूजे) और संबंद्ध राज्य ईकाईयों ने खुशी का इजहार किया है। इंडियन जर्नलिस्टस यूनियन, प्रेस एसोसियसन, वर्किंग न्यूज कैमरामेनस एसोसियसन ने श्री राणा के पीसीआई का सदस्य बनने पर बधाई दी है। एनयूजे के अध्यक्ष श्री रास विहारी, महासचिव प्रसन्ना मोहंती, इंडियन जर्नलिस्टस यूनियन के अध्यक्ष के. श्रीनिवास रेड्डी, महासचिव बलविंदर सिंह जम्मू, पीआईबी मान्यता प्राप्त पत्रकारों के संगठन-प्रेस एसोसियसन के अध्यक्ष जयशंकर गुप्त, महासचिव सी.के.नायक और वर्किंग न्यूज कैमरामेनस एसोसियसन के अध्यक्ष एस. एन. सिन्हा, महासचिव सन्दीप शंकर ने आनंद राणा की नियुक्ति के बाद कहा कि इससे पत्रकार हितों की आवाज और बुलंद होगी। दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश थपलियाल और महासचिव के पी मलिक ने आनंद राणा के पीसीआई सदस्य नियुक्त होने पर एनयूजे, आईजेयू, प्रेस प्रेस एसोसिएशन और वर्किंग न्यूज केमरामैन एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया है।
एनयूजेआई के निवर्तमान अध्यक्ष प्रज्ञानंद चौधरी (आनंद बाजार पत्रिका), पूर्व कोषाध्यक्ष सीमा किरण, डीजेए के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक किंकर, उत्तर प्रदेश जर्नलिस्टस एसोसियसन (उपजा) के अध्यक्ष रतन दीक्षित तथा महासचिव अशोक अग्निहोत्री (ताउ), जर्नलिस्टस एसोसियसन ऑफ राजस्थान (जार) के अध्यक्ष राकेश शर्मा तथा महासचिव राकेश सैनी, ओडिसा यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस के महासचिव अक्षय साहू, जर्नलिस्टस एसोसियसन ऑफ आंध्रप्रदेश के अध्यक्ष पुन्नम राजू, महासचिव युगांधर रेड्डी, झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस के अध्यक्ष रजत गुप्ता तथा महासचिव शिव अग्रवाल, उत्तराखंड एनयूजे के अध्यक्ष ब्रह्मदत्त शर्मा तथा महासचिव आर सी कन्नौजिया, महाराष्ट्र एनयूजे की अध्यक्ष शीतल ताई तथा महासचिव सीमा बोइर, पश्चिम बंगाल यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस के अध्यक्ष प्रोबीर चटर्जी तथा महासचिव कल्याण पंडित, असम जर्नलिस्टस एसोसियसन के महासचिव दालिम फुकन, कर्नाटक एनयूजे के अध्यक्ष प्रकाश सत्तार महाजन, जम्मू-कश्मीर यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस के अध्यक्ष सयैद जुनैद, छत्तीसगढ़ एनयूजे के अध्यक्ष मनोज व्यास, महासचिव प्रभुल्ल ठाकुर, जर्नलिस्टस यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश के अध्यक्ष खिलावन चंद्राकर, त्रिपुरा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्टस के महासचिव प्रसन्था चक्रवर्ती, हिमाचल प्रदेश एनयूजे के अध्यक्ष राणेश राणा तथा महासचिव किशोर ठाकुर, तमिलनाडु एनयूजे के अध्यक्ष एस मुरूनंदम व महासचिव एम कृष्णावेनीए, केरल एनयूजे के अध्यक्ष टी एस शालिनी और एनयूजे-आई केन्द्रीय कार्यालय सचिव मनमोहन लोहानी ने श्री राणा की नियुक्ति पर बधाई दी है।

Translate »