स्थानीय

अनधिकृत कालोनियों के मुद्दे पर प्रतिनिधिमंडल उपराज्यपाल से मिला

नई दिल्ली । दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करने को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मिला। इस अवसर पर दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता, दिल्ली प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल, रविन्द्र गुप्ता, राजेश भाटिया एवं मीडिया प्रमुख अशोक गोयल देवराहा उपस्थित थे।

उपराज्यपाल से भेंट करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुये दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि अनधिकृत कॉलोनियों को रजिस्ट्री कर नियमित करने व इन कॉलोनियों में रह रहे लोगों को मालिकाना हक देने के केन्द्र सरकार के ऐतिहासिक निर्णय के बाद दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने को लेकर हम किस स्तर पर आगे बढ़ रहे है और हमारी क्या आवश्यकता है। इन सभी बातों को लेकर हमनें आज दिल्ली के उपराज्यपाल के साथ बैठक की। कुछ लोग झूठ के आधार पर राजनीति करते हुये केवल आरोप प्रत्यारोप करते हैं। क्रेडिट लेने के लक्ष्य पर आधारित राजनीति करने के उद्देश्य से आगे बढ़ते हैं लेकिन भाजपा का उद्देश्य स्पष्ट है। साफ नीयत के साथ दिल्ली के नागरिकों के लिए सबका साथ, सबका विकास, सबके विश्वास के साथ करना और हमारे सभी सांसद दिल्ली में इसी लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं। आज उपराज्यपाल के साथ हुई हमारी मुलाकात का सार यही है कि हम सकारात्मक रूप से अनधिकृत कॉलोनी चाहे वो निजी जमीन पर बनी हो या फिर सरकारी जमीन पर दोनों को अलग अलग ढ़ंग से नियमित किस प्रकार किया जाये इस पर चर्चा हुई।

श्री तिवारी ने कहा कि अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने में कल को कोई समस्या न आये या कोई विवाद खड़ा न हो इन पहलुओं पर हमारा विशेष ध्यान है। आम आदमी पार्टी जो केवल क्रेडिट लेने में लगी रहती है और हर बार दिल्ली के विकास के कामों में अड़गा डालती है।  हमें अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के लिए ऐसे कदम उठाने है जो दिल्ली के लोगों के हितों में हो और केजरीवाल सरकार इसमें किसी प्रकार की कोई बाधा न पहुंचा पाये। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने दिल्ली के लिए अनेकों विकास कार्य किये जिसे रोकने के लिए आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल ने अपनी पूरी ताकत लगा दी। भाजपा का लक्ष्य दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों में रह रहे लोगों को मालिकाना हक देकर उन्हें हर वो सुविधा देना है जिसके वो हकदार हैं। केजरीवाल के झूठ को दिल्ली की जनता भली प्रकार समझती है जिसका जवाब जनता ने पहले निगम चुनाव और फिर लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की जमानतें जब्त करवाकर दिया है। दिल्ली सब जानती है और दिल्ली के दिल में भाजपा है और वो उसे अगामी चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ चुनने जा रही है।

Translate »