स्थानीय

दिल्ली में संपत्तियों का रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ

नई दिल्ली: दिल्ली में मंगलवार से संपत्तियों की खरीद-फरोख्त भी शुरू हो गई है। दिल्ली सरकार के सब-रजिस्ट्रार कार्यालयों में रजिस्ट्री का काम शुरू हो गया है।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि मंगलवार को कुल मिलाकर 26 रजिस्ट्री के आवेदन आए हैं। रजिस्ट्री के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं।
उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि नेहरू प्लेस से कुछ प्राइवेट कंपनियों के ऑफ़िस नहीं खोलने देने की शिकायत मिली थी। ज़िला प्रशासन और पुलिस को स्पष्ट कर दिया गया है कि अब किसी भी प्राइवेट ऑफ़िस को खोलने से नहीं रोका जाएगा। ऑफिस में 33 फीसदी स्टाफ़ को बुलाने की ही इजाज़त होगी।
(साभार : नवभारत टाइम्स)

Translate »