राष्ट्रीय

सामाजिक दूरी ही है कोरोना को हराने का मूल मंत्र : आईजी हरदीप दून

कैथल। आईजी हरदीप दून ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए आम जन को विशेष सावधानी रखनी होगी अपनी रोजमर्रा की दिनचर्या में मास्क, सामाजिक दूरी इत्यादि को शामिल करना होगा, तभी हम इस महामारी पर विजय पा सकते हैं। कोरोना को हराने की लड़ाई लंबी है, हम सभी को धैर्य, संयम से काम करते हुए चलता होगा ताकि इस महामारी को प्रदेश की धरा से भगा सकें। उन्होंने कहा कि जीवन के लिए व्यापार भी जरूरी है। इसी का ध्यान रखते हुए सरकार द्वारा दुकानों को सशर्त खोला गया है। ऑड-ईवन, सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सभी दुकानदार कार्य करें और अपनी सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखें। प्रशासन द्वारा रात के समय में बाजारों को कोरोनो से सुरक्षा के दृष्टिगत निरंतर सैनेटाईज किया जा रहा है और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने आम जन से आह्वान किया कि सायं 7 बजे से सुबह 7 बजे तक अपने घरों में रहें अनावश्यक रूप से इधर-उधर घूम कर अपनी सुरक्षा को दांव पर मत लगाएं।

Translate »