स्थानीय

CBSE 12th and 10th Exam dates: सीबीएसई परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई तक

नई दिल्ली। CBSE 12th and 10th Exam dates: लंबे समय के इंतजार के बाद सीबीएसई बोर्ड 12वीं और और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में सीबीएसई 10वीं की शेष परीक्षाओं तिथिया 1 जुलाई से 15 जुलाई 2020 के बीच आयोजित की जाएंगी। सीबीएसई की शेष परीक्षाओं की तिथियों का ऐलान करते हुए केंद्रीय मानसंसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।
सीबीएससी 12वीं और 10वीं की परीक्षाएं तिथियां जारी होने के बाद अब छात्रों को सीबीएसई एग्जाम जुलाई 2020 डेट शीट का इंतजार रहेगा है। उम्मीद है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही बाकी परीक्षाओं का शेड्यूल अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी करेगा। छात्रों को भी इस बारे में जल्द कोई सूचना मिल सकती है। केंद्रीय मंत्री निशंक ने ट्वीट करते हुए लिखा, “लंबे समय से #CBSE की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की तिथि का इंतज़ार था, आज इन परीक्षाओं की तिथि 1.07.2020 से 15.07.2020 के बीच में निश्चित कर दी गई है। मैं इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।”
(साभार: हिन्दुस्तान लाइव)

Translate »