स्थानीय

सरकार एजुकेशन पैकेज की घोषणा करें : पम्मा

नई दिल्ली। नेशनल अकाली दल महिला विंग की ओर से वेस्ट दिल्ली के सुभाष नगर चौक पर लगातार स्कूल प्रबंधक द्वारा बच्चों के परिवार को फीस भरने के लिए दबाव डालने वा स्कूल से नाम काटने की धमकी देने के विरोध में नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा की अध्यक्षता में दल की महिला विंग ने पेरेंट्स के साथ मिलकर सरकार से राइट ऑफ एजुकेशन एक्ट के तहत बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा की मांग की। इस अवसर पर नेशनल अकाली दल महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना धवन, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मीत कौर बिंद्रा, संगठन सचिव कमलजीत कौर, सचिव धर्म देवी सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।
बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाओ, स्कूलों पर लगाम लगाओ। ‘राइट ऑफ एजुकेशन एक्टÓ बच्चों का अधिकार है उससे उन्हें वंचित मत करो। सरकार एजुकेशन पैकेज की घोषणा करें यही नारे लगा रहे थे।
इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के बाद लोगों की आए दिन आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है एक तरफ तो किसी प्रकार का भी रोजगार नहीं है दूसरी तरफ लोगों की नौकरियां जा रही है उन्हें समझ नहीं आ रहा है वह अपना घर का खर्चा कैसे चलाएं और दूसरी ओर फीस के लिए स्कूल प्रबंधकों का लगातार दबाव आना और स्कूल से बच्चों का नाम काटने की धमकी से लोग काफी डिप्रेशन में जाते जा रहे हैं। इन हालात को देखते हुए हमारी सरकार से मांग है कि ‘राइट ऑफ एजुकेशन एक्टÓ बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दे।
परमजीत सिंह पम्मा व भावना धवन ने कहा सरकार करोड़ों रुपए के पैकेज की घोषणा करती है मगर एजुकेशन के नाम पर वह आंखें मूंद लेती है। और दिल्ली सरकार भी कोई सहायता नहीं कर रही है जिन परिवारों की इस समय आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है। और ना ही उन स्कूलों के खिलाफ लगाम लगा रही है जहां बच्चों के नाम काटे जा रहे हैं जबकि ‘राइट ऑफ एजुकेशन एक्टÓ से किसी बच्चे का नाम नहीं कट सकता और ना ही स्कूल उनको एग्जाम से बैठने से रोक सकता है।
इस अवसर पर रश्मीत कौर बिंद्रा व अमृत कौर, धर्म देवी, दिव्या गोसाई ने सरकार से इस एक्ट के तहत निजी स्कूलों को भी नि:शुल्क शिक्षा देने का निर्देश देने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि यदि हर बच्चे को शिक्षा नहीं मिल पा रही तो ऐसे में राइट टू एजुकेशन एक्ट का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय से भी आग्रह किया है। इस मामले में संज्ञान लेकर केंद्र व राज्य सरकारों को इस एक्ट के तहत हर बच्चे की शिक्षा का उचित प्रबंध करने का निर्देश देने का आग्रह किया है ताकि बच्चों व उनके अभिभावकों को राहत मिल सके।
इस अवसर पर दल के राष्ट्रीय सचिव मनजीत सिंह, हरमीत सिंह, सुरिंदर सिंह बिंद्रा, दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष कुलदीप सिंह, अरविंदर सिंह बक्शी, राकेश धवन, तेजिंदर सिंह, सिमरनजीत कौर, परमजीत कौर संधू, पूनम धवन, प्रीति गुप्ता, परमजीत सिंह, बलविंदर कौर, हेमलता ने सरकार से स्कूल फीस की रहत देने की मांग की नेशनल अकाली दल महिला विंग बच्चों के घर-घर जाकर उनकी प्रॉब्लम सरकार तक पहुंचाएगा।

Translate »