MAIT को लगातार 7वें वर्ष मिला राष्ट्रीय रोजगार क्षमतापुरस्कार
नयी दिल्ली। महाराजा अग्रसेन टेक्निकल एजुकेशन सोसाइटी (MATES) संस्थापक अध्यक्ष, महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश के कुलाधिपति और डॉ. मुकर्जी स्मृति न्यास, दिल्ली के सचिव डॉ. नंद किशोर गर्ग के कुशल मार्गदर्शन में गत 21 वर्षों से स्थापित महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MAIT) निरंतर प्रगति के शिखर छू रहा है ।प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्कारों से सम्मानित करने के लिए समय-समय पर पूर्व राष्ट्रपति स्व. श्री प्रणव मुखर्जी, पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण अडवाणी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार महेंद्र पांडेय, पूर्व मंत्री सुब्रमणयम स्वामी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. श्री अरुण जेटली, मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहरलाल खट्टर, मुख्यमंत्री हिमाचल जयराम ठाकुर, गुजरात राज्यपाल देवव्रत आचार्य, असम राज्यपाल जगदीश मुखी,गोवा राज्यपाल श्रीमती मृदुला सिन्हाआदि अनेक प्रमुख लोगों के हाथों सम्मानित किया गया।
संकेत सिंह (CSE बैच 2016-20), 43 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज के साथ ‘लिंक्डइन’ में चुने गए । दो अन्य छात्रों को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में 45 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज मिला। जहाँ सात्त्विक मिश्रा, MAE विभाग ने ASHRAE इंडिया चैप्टर द्वारा आयोजित ‘स्टूडेंट पेपर प्रेजेंटेशन’ ’प्रतियोगिता जीती और Capetown, दक्षिण अफ्रीका में आयोजित RAL, CRC-2020 में भाग लिया।
वहीं Team TechStack ने स्मार्ट इंडिया हैकाथान 2020 में एक लाख रु. का पुरस्कार जीता।प्रबंधन और इंजीनियरिंग दोनों के लिए MAIT की समर्पित प्लेसमेंट सेल की प्रतिबद्धता के परिणामस्वरूप TCS, Infosys, Publicis Sapient, DXD Technology, ZS Associates, McKinley and Rice जैसी प्रमुख कंपनियों में B.Tech (2017-2021) और MBA के 157 से अधिक छात्रों का चयन हुआ, जिसमें 45 लाख का उच्चतम पैकेज भी है । 2019-20 में, सैंतीस छात्रों को 10 लाख से अधिक का पैकेज मिला।
विभिन्न एजेंसियों से प्राप्त अनुदान भी मेट की सफलता का प्रमाण है। ASHRAE इंडिया चैप्टर, मेट को ASHRAE, अमरीका से तीन अलग-अलग परियोजनाओं के लिए 13300 / – अमरीकी डालर के प्रोजेक्ट उपकरण अनुदान मिला। GGSIP यूनिवर्सिटी, दिल्ली ने मैकेनिकल और ऑटोमेशन इंजीनियरिंग विभाग, MAIT द्वारा आयोजित Environment ऊर्जा, पर्यावरण और स्थिरता ’नामक राष्ट्रीय संगोष्ठी के लिए 50,000 / – रु का अनुदान दिया। AICTE, दिल्ली ने भी सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रस्तावित लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम (STTP) के लिए 1.5 लाख रु प्रदान किये।
मेट की वर्तमान उपलब्धियों में कुछ प्रमुख हैं स्वाति सिंह, CSE ने2019 में सिविल सेवा परीक्षासफलतापूर्वक उत्तीर्ण की।सफलता का सिलसिला यहीं नहीं रुका, EEE के छात्र, कुमार उत्कर्ष, निखिल कुमार सिंह, प्रियंका बेदी, शुभम कुमार मिश्रा, IT के अनुराधा, विवेक जोशी और अंकित अरोड़ा (ECE) टाटा-पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेडमें नेशनल लेवल सिलेक्शन प्रोसेस, 2020 के माध्यम से चुने गए। छात्रों के साथ साथ शिक्षकों ने संस्थान की सफलता को नये आयाम दिये। मैकेनिकल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष डॉ. वैभव जैन ने स्टूडेंट ब्रांच एडवाइजर 2020 ’अवार्ड जीता, जिसे अमेरिकन सोसाइटी ऑफ हीटिंग, रेफ्रिजरेटिंग एंड एयर-कंडीशनिंग इंजीनियर्स (ASHRAE), अमरीका द्वारा प्रदान किया गया।
MAIT द्वारा समय-समय पर अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय सम्मेलनों एवं वेबिनार सफलतापूर्वक आयोजित किये गये ।इन सम्मेलनों में अमरीका, यूरोप, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया के प्रोफेसरों ने विशेष व्याख्यान दिए। COVID -19 की वजह से असामान्य स्थितियों के बावजूद MAIT ने अपनी शैक्षणिक यात्रा जारी रखी और हमेशा की तरह प्रतिमान स्थापित किए।