भाजपा द्वारा मंगोलपुरी वार्ड 55 में प्रशिक्षिण शिविर का आयोजन
नई दिल्ली। भाजपा केन्द्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा मंगोलपुरी वार्ड 55, एक्स ब्लॉक में प्रशिक्षिण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिले व प्रदेश से आये वक्ताओं ने मार्ग दर्शन किया। आठ चरणों में यशस्वी श्रेष्ठ कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने संघठन व भारत सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया तथा किस तरह से मोदी सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है इस पर भी चर्चा की गई।
शिविर में ओजस्वी कार्यकर्ताओं बजरंग शुक्ला (बाहरी जिला अध्यक्ष), जयभगवान यादव, अनेश जैन, सजंय चावला, वैभव, गौरव, सुरेंद्र अवस्थी, राम चन्द्र चावरिया सुंदर बशोया, प्रशांत चौधरी आदि ने मार्ग दर्शन किया।
इस अवसर पर रिंकू सिंह (मंडल अध्यक्ष वार्ड 55 एन) ने कहा कि ने भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है। इसमें आज के कार्यकर्ता ही कल के नेतृत्वकर्ता बनते हैं। हमारे कार्यकर्ताओं की नेतृत्व क्षमता और काम करने के जज्बे में और बढ़ोत्तरी हो, इसके लिए हमारी पार्टी सदैव प्रयत्नशील रहती है। इसी कड़ी में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है, जिसके जरिये जनता को भाजपा की नीतियों से अवगत कराया जा सके।
प्रशिक्षण शिविर में रामबाबु शर्मा (सयोजक), लक्ष्मी नारायण टांक (पूर्व विधायक प्रत्याशी), धर्मपाल गोयल (समाजसेवक), तनुज (सह सयोजक), सुमित सारसर (जिला उपाध्यक्ष एससी-एसटी मोर्चा), प्रवास कार्यक्रम संयोजक मंगोलपुरी योगेश बागड़ी (जिला उपाध्यक्ष एससी-एसटी मोर्चा), निहाल, जयराम, शशि वैद, हीरा राहुल चौहान, संजय सोलंकी, रवींद्र, प्रेम पाल शर्मा, प्रिंस व उनकी टीम, मातृ शक्ति बेबी गुप्ता आदि उपस्थित थे।