स्थानीय

सरकार के द्वारा बताए गए दिशा-निर्देशों का सभी करे पालन: इंदर सिंह          

नई दिल्ली। बादली विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्व समाजसेवी इन्दर सिंह नम्बरदार ने कहा कि जिस प्रकार से दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे है, उससे हम सभी को सतर्क रहना है और जब भी घर से बाहर जरूरी सामान लेने के लिए निकले तो मास्क अवश्य ही लगाकर निकले और  बाजार में भी लोगों से उचित दूरी बनाकर रखे। जो बहुत ही ज्यादा जरूरी है।

उन्होंने आगे बताया कि योग का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। इसलिए मैं सभी से आग्रह करता हूं सभी नियमित रूप से योेग करे। उन्होने आगे बताया कि योग व व्यायाम करने से हमारा स्वास्थ्य ठीक रहता है। उन्होंने आगे बताया कि शरीर, मन और आत्मा को नियंत्रित करने में योग मदद करता है। शरीर और मन को शांत करने के लिए यह शारीरिक और मानसिक अनुशासन का एक संतुलन बनाता है। यह तनाव और चिंता का प्रबंधन करने में भी सहायता करता है और आपको आराम से रहने में मदद करता है। योग आसन शक्ति, शरीर में लचीलेपन और आत्मविश्वास विकसित करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा जो भी दिशा-निर्देश दिये गये है। उनका पालन करे और दूसरों को भी पालन के लिए प्रेरित करे। साथ ही सभी कोरोना योद्धाओं का सम्मान करे और गरीब व निर्धन तबके की सहायता करे। जिससे की इस कोरोना महामारी में किसी भी गरीब व्यक्ति को परेशान न होना पडे। उन्होंने कहा कि हम सभी का यह भी कर्तव्य बनता है कि हम यह निश्चित करें कि कोई मजदूर वर्ग भूखे पेट ना सोए, उसको खाना उपलब्ध कराएं जिससे कि इस कोरोना महामारी में गरीब को भी परेशान ना होना पड़े। साथ ही में सभी संपन्न लोगों से आग्रह करूंगा कि सभी गरीब असहाय लोगों की अधिक से अधिक मदद करें जिससे कि सभी लोगों का कल्याण हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा तो कुछ अभियान चलाए जा रहे हैं लेकिन हम सभी का भी कर्तव्य बनता है कि हम इस संकट की घड़ी में लोगों की मदद करें और जो नियम या आदेश सरकार के द्वारा दिए जा रहे हैं। उनका सख्ती से पालन करें जिससे कि हम सभी मिलकर इस कोरोना महामारी पर विजय हासिल कर सकें।

 

Translate »