स्थानीय

टैरोट मास्टर मनीषा सिंह को ‘गोलनार्स डिवाइन मैजिक गोवा अवॉर्ड 2021’ से सम्मानित किया

नई दिल्ली। हीलर परिणीता मित्तल द्वारा ‘गोलनार्स डिवाइन मैजिक गैलेक्सी अवॉर्ड 2021’ का भव्य आयोजन ‘द सेंटर कोर्ट रिसोर्ट’ गोवा में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. गणेश दूबे उपस्थित थे। इस मौके पर दिल्ली निवासी विख्यात टैरोट रीडर मनीषा सिंह को मुख्य अतिथि डॉ. गणेश दूबे ने ‘गोलनार्स डिवाइन मैजिक गैलेक्सी अवॉर्ड 2021’ से सम्मानित किया।
गौरतलब है कि टैरोट रीडर मनीषा सिंह वास्तु की दुनिया में आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। मनीषा सिंह टैरोट रीडर के अलावा रेकी ग्रांड मास्टर, न्यूमरोलॉजिस्ट, वास्तु सलाहकार भी हैं और उनका एक यू-ट्यूब चैनल ‘टैरोट एण्ड यू’ भी है। यही वजह है कि आज लोग अपने दु:ख-दर्द को लेकर मनीषा सिंह के पास आते हैं और मनीषा सिंह रेकी के माध्यम से उनकी समस्याओं का निदान करती हैं। मनीषा सिंह ने ‘गोलनार्स डिवाइन मैजिक गैलेक्सी अवॉर्ड 2021’ के लिए कार्यक्रम की आयोजक एस्ट्रोलॉजर परिणीता मित्तल तथा मुख्य अतिथि डॉ. गणेश दूबे का तहे दिल से धन्यवाद किया। कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों से आये टैरोट रीडर मीनू शर्मा (दिल्ली), ज्योतिषाचार्य अंजू अय्यर (इंदौर), ज्योतिषाचार्य राजकुमार अग्रवाल, अखिलेश चौबे (उज्जैन), रेकी हिलर इशानी पटेल (अहमदाबाद) व अभिषेक पांडे (काशी) आदि वास्तु विशेषज्ञों ने भाग लिया। टैरोट रीडर मनीषा सिंह ने कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को टैरोट व स्पीचुअल कोर्सेस के बारे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मैं स्पीचुअल कोर्स भी करवाती हूं जिससे लोगों की लाइफ में काफी बदलाव आता है और उन्हें जीने की नई राह भी मिलती है। कार्यक्रम के अंत में जलपान की व्यवस्था भी की गई थी। अपनी दिल्ली समाचार पत्र टैरोट रीडर मनीषा सिंह को मिले इस सम्मान पर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है साथ ही यह विश्वास व्यक्त करता है कि भविष्य में भी अपने अनुभव व ज्ञान के माध्यम से समाज व देश की सेवा करती रहेंगी।

Translate »