राष्ट्रीय

हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के विकास के लिए हर संभव सहयोग करेंगे : अनिल विज

करनाल. आज हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो मुख्यालय के उद्धघाटन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में हरियाणा राज्य गृह मंत्री अनिल विज मुख्यातिथि के रूप में पधारे हुए थे जबकि पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ. मुख्यातिथि अनिल विज ने उद्घाटन के पश्चात कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में कहा कि हरियाणा राज्य को नशा मुक्त करने का संकल्प मैंने राज्य गृह मंत्री बनने के साथ ही ले लिया था और इसके लिए मैंने अलग से विभाग खड़ा करने का निर्णय लिया. फलस्वरूप हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो का गठन किया गया. इसके प्रथम प्रमुख हरियाणा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव को लगाया था जिन्होंने थोड़े समय में ही अपनी कार्यकुशलता, दूरदर्शिता और दृढ़संकल्प से इस विभाग को बल प्रदान किया. समुचित संसाधनों के अभाव में भी श्रीकांत जाधव ने इस विभाग का नेतृत्व करते हुए न केवल अपराधियों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा है अपितु नशा मुक्त हरियाणा के सपने को साकार करने के लिए इसे जनांदोलन का रूप भी दिया है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि जाधव जी जो सोच लेते हैं उसे पूर्ण करके ही रहते हैं. उन्होंने कहा कि जाधव के नेतृत्व में गठित ब्यूरो को जो भी आवश्यक संसाधन की आवशयकता होगी वो उसे भी पूरा करेंगे. पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि ब्यूरो के सरहनीय कार्यों को देखते हुए हर संभव सहयोग किया जाएगा. ब्यूरो प्रमुख श्रीकांत जाधव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह ब्यूरो अभी अपने बाल्यकाल में है जिसने अभी चलना सीखा है. उन्होंने बताया कि अभी हमारे ब्यूरो ने 192 अभियोग अंकित करके अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा है. दूसरी और प्रयास संस्था का गठन उन्होंने वर्ष 1999 में फतेहाबाद ज़िले से किया था. परिणामस्वरूप असंख्य लोगों ने नशा छोड़ दिया था. आज भी प्रयास संस्था द्वारा 350 से अधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं और एक लाख से अधिक लोग नशा न करने का प्रण कर चुके हैं. इतना ही नहीं अभी तक 12 युवाओं को नशा मुक्ति केंद्र में रखा गया और वे नशा छोड़ चुके हैं. कार्यक्रम के अंत में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और प्रयास के सदस्यों को सराहनीय कार्य करने के लिए प्रशंसा पत्र और स्मृति चिन्ह एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के समापन पर पुलिस अधीक्षक ताहिर हुसैन ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया. इस अवसर पर घरौंडा के विधायक हरविंद्र सिंह कल्याण, पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल, फॉरेंसिक निदेशक डॉ. आरसी मिश्रा, हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक डॉ. सीएस राव, पुलिस महानिरीक्षक करनाल मंडल ममता सिंह, हरियाणा सशत्र पुलिस के पुलिस महानिरीक्षक वाई पूर्ण कुमार, दक्षिण मंडल के पुलिस महानिरीक्षक रवि किरण माटा, पुलिस अधीक्षक करनाल गंगा राम पुनिया, पानीपत पुलिस अधीक्षक शशांक, हरियाणा हाउसिंग के चीफ और अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहे.
Translate »