हरियाणा

मारपीट करने व अपहरण करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने मारपीट करने व अपहरण करने के आरोप में किया तीन को गिरफ्तार । अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने मारपीट करने व अपहरण करने के आरोप में जसकिरत पुत्र जीवन सिंह, दिलेर पुत्र आशा सिंह व जीवन सिंह पुत्र आशा सिंह वासीयान डेरा आशा सिंह खरींडवा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की । यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री कर्ण गोयल ने दी ।

जानकारी देते हुए श्री कर्ण गोयल ने बताया कि दिनांक 16 अप्रैल 2022 को प्रभनूर सिंह ने थाना शाहबाद पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह व उसका दोस्त सिमरणजीत सिंह पंजाब पुलिस के दस्ते के साथ किसी केस के संबन्ध में मोहली फेज-11 से शाहबाद के गाँव सुजरी में रेड के लिये आये थे । वह पुलिस को उस स्थान का रास्ता बता रहा था | वह पुलिस को रास्ता बताने के बाद खरीडवा अड्डे पर रुक गए। थोडी देर बाद 5-6 लडके खरीडवा अड्डे पर आए व उनके साथ मारपीट करने लगे । उन्होंने उसके साथी सिमरनजीत सिंह के साथ मारपीट की और अपहरण करके ले गये । जिसकी शिकायत पर थाना शाहबाद में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार को सौंपी गई ।

दिनांक 05 मई 2022 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक जयपाल, हवलदार लखन सिंह, दीपक कुमार, ललित कुमार व सिपाही-1 दिनेश कुमार की टीम ने मामले में गहनता से जांच करते हुए मारपीट करने व अपहरण करने के आरोप में जसकिरत पुत्र जीवन सिंह, दिलेर पुत्र आशा सिंह व जीवन सिंह पुत्र आशा सिंह वासीयान डेरा आशा सिंह खरींडवा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया तथा आरोपियों  से वारदात में प्रयोग की मोटरसाइकिलें भी बरामद कर ली | आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया ।

Translate »